Navjot singh sidhu Surender: राहुल-प्रियंका के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा!’

714
Congress disintegrate in Punjab

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में हंगामा मचाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu) के तेवर अब ठंडे पड़ गए। बार-बार अपनी बात पर अड़ने वाले और मूड बदलने वाले सिद्धू ने कहा कि गांधी परिवार के सामने नतमस्तक (Surender) करते हुए राहुल-प्रियंका के प्रति निष्ठा जताई! सिद्धू ने कहा है कि पार्टी में कोई पोस्ट रहे या न रहे, वे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। उधर, पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच भी मसला सुलझता दिखाई दे रहा है।
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ने दावा किया कि पंजाब कांग्रेस एकजुट है और अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी फिर जीतकर वापस लौटेगी। उन्होंने इशारों में अपने राजनीतिक दुश्मनों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे नकारात्मक शक्तियों (Negative Power) ने हराने की पूरी कोशिश की। लेकिन, सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) से पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की जीत होगी।
सिद्धू ने नए CM चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के फैसलों पर विरोध जताते हुए पंजाब के नए DGP और एडवोकेट जनरल की नियुक्ति पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन, अभी पार्टी हाईकमान ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया। उन्हें मनाने का जिम्मा CM को दिया। उन्होंने ही सिद्धू से मुलाकात कर उनकी शिकायतें दूर की।
CM Charanjit Singh Channi ने घोषणा की कि प्रदेश की ‘आशीर्वाद स्कीम’ से लाभ पाने वाली लड़कियों के लिए आय की सीमा हटा ली गई। साथ ही पंजाब में 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए फैमिली पेंशन बहाल करने की भी घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के खिलाफ दर्ज मामले भी वापस होंगे। ये मुकदमे रेलवे ट्रैक बाधित करने पर RPF की तरफ से दर्ज करवाए गए थे। साथ ही CM ने कोरोना महामारी में अपने मां-बाप गंवा चुकी लड़कियों के लिए भी राहत की घोषणा की।