नवनीत सोनी बने राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच के राष्ट्रीय संरक्षक!

874

नवनीत सोनी बने राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच के राष्ट्रीय संरक्षक!

 

Ratlam : श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की राष्ट्रीय इकाई, राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी ने रतलाम मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास संस्थापक अध्यक्ष, मानव कल्याण न्यास अध्यक्ष, सनातन धर्म सभा सचिव, बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट सचिव, मध्य प्रदेश मारवाड़ी स्वर्णकार समाज प्रांतीय सचिव तथा सामाजिक क्षेत्रों में अनेक सामाजिक संगठनों के माध्यम से सेवाएं प्रदान करने वाले नवनीत सोनी (जलोतिया) को राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त किया हैं।

IMG 20231222 WA0076

सोनी की नियुक्ति पर स्वर्णकार समाज में हर्ष व्याप्त हैं तथा उन्हें सोशल मीडिया और प्रत्यक्ष रूप से समाजजनों द्वारा शुभकामनाएं बधाईयां दी जा रही हैं।