

नवोदय विद्यालय के शिक्षक ने की बच्चों से अश्लील हरकत, एफआईआर दर्ज
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक द्वारा बच्चों के साथ अश्लील हरकत किये जाने का मामला सामने आया है। बच्चों की बातचीत से मामला विद्यालय के काउंसलर के पास पहुंचा। काउंसलर द्वारा मामले की सूचना प्रभारी प्रचार्य को दी गई जिसके बाद प्राचार्य द्वारा अंदरूनी जांच कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फिलहाल आरोपी शिक्षक फरार है। अभी तक सात बच्चों ने शिक्षक की गंदी हरकतों का खुलासा किया है।
दरअसल भिंड जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर मिहोना कस्बे के पास स्थित बिरखड़ी गांव के पास जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है जिसमें कक्षा 12वीं तक पढ़ाई होती है। इस स्कूल में लगभग 9 महीने पहले शिक्षक विनोद सोनी की पदस्थापना संविदा शिक्षक के रूप में की गई थी। शिक्षक विनोद सोनी को शांत स्वभाव का बताया जा रहा है लेकिन इस शांत स्वभाव के शिक्षक द्वारा कक्षा छठवीं क्लास के बच्चों के साथ अप्राकृतिक अश्लील हरकतें की गई। बच्चों द्वारा इसकी जानकारी किसी अन्य शिक्षक अथवा स्कूल प्रबंधन को नहीं दी गई। लेकिन उनकी आपसी बातचीत में यह खबर स्कूल के काउंसलर के कानों तक पहुंच गई। जिसके बाद उन्होंने बच्चों से पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आ गया। कुल 7 बच्चों ने काउंसलर को टीचर द्वारा गंदी हरकत किये जाने की बात कही। काउंसलर द्वारा मामले की जानकारी स्कूल प्राचार्य को दी गई। स्कूल प्राचार्य बृजेश कुमार ने जांच टीम गठित की जिसमें मामला सही पाया गया। जिसके बाद उन्होंने 25 मार्च को रौन थाना पहुंचकर आरोपी शिक्षक विनोद सोनी के खिलाफ आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर जांच कर पुलिस ने आरोपी शिक्षक विनोद सोनी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षक फिलहाल फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।