Navratri Garba 2022:आदि गौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज मातृशक्ति गरबा महोत्सव

1290
Navratri Garba 2022:शारदीय नवरात्रि के अंतर्गत जगह जगह गरबा या डांडिया के आयोजन जारी हैं। पूरे नौ दिनों तक उत्साह से भरपूर माहौल में हर उम्र और वर्ग के लोग गरबे के जरिए मां की आराधना का यह पर्व मना रहे हैं। केवल भारत में ही नहीं, दुनियाभर में कई जगह इस समय डांडिया का आयोजन अलग अलग तरह से किया जा रहा  है।  नवरात्रि में शक्ति साधना का एक तरीका नृत्य भी है, जिसे गरबा कहा जाता है.

 

63de655d eb7e 473c bcf7 3137699d13b9

 

e75c186c aea6 4744 9e83 111260a6eb30
गरबे के जरिए मां को प्रसन्न किया जाता .गरबा यानी की गर्भदीप के चारों ओर स्त्रियां-पुरुष गोल घेरे में नृत्य कर मां दुर्गा को प्रसन्न करते हैं. मान्यता है कि गरबा करने के समय महिलाएं तीन ताली बजाकर नृत्य करती है वह तालियां ब्रह्मा, विष्‍णु और म‍हेश के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने का तरीका होता है.
9557d228 9242 464c a27e 4dc75f1af100
कहते हैं कि तालियों की गूंज से मां भवानी जागृत होती . इस श्रंखला में विभिन्न समाजों द्वारा गरबे आयोजित किए जा रहे हैं. आदि गौड़बावीसा ब्राह्मण समाज मातृशक्ति द्वारा गरबा महोत्सव आयोजित किया गया . समाज की सभी उम्र वर्ग की माता और बहनों ने उत्साह के साथ भाग लिया .समाज के जोशी परिवार द्वारा मातृशक्ति आराधना के लिए   मंच तैयार किया जाता है. इस आयोजन में कपिल शर्मा शो के लेखक भी उपस्थित थे .
b063e3fa 38dd 4dbe a312 ba815d539b7a
समाज की महिलाओं द्वारा अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए देवी मां की आराधना की गई. मुख्य रूप से पूर्णिमा वैद्य, परिधि दुबे,वंदना मुंशी, माया दुबे, निधि शर्मा ,ईशा मुंशी इत्यादि ने भाग लेकर गरबा नृत्य करते हुए बारिश में भी यह सिद्ध किया की आराधना और भक्ति भावनाओं को मौसम प्रभावित नहीं करता. रंग-बिरंगे परिधानों में माता और बहनों कला की अद्भुत प्रस्तुति देते हुए अपने उत्साह और भक्ति भाव को अंजाम दे रही थी समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई.