Navratri’s Auspicious Time: नवरात्रि के शुभ मुहुर्त में होंगे सौदे, पंजीयन विभाग ने बढ़ाए कार्यालय में स्लॉट और टाइमिंग,500 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान
भोपाल:नवरात्र पर्व की शुरुआत आज से होने के कारण पंजीयन विभाग ने शहर के सभी पंजीयन कार्यालयों में स्लॉट और टाइमिंग को बढ़ा दिया है। अक्टूबर महीने में लगातार पर्व और त्योहार होने के कारण पंजीयन विभाग ने सभी कर्मचारियों और अफसरों को गंभीरता से काम करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही दफ्तरों में पर्याप्त व्यवस्था रखने के आदेश दिए हैं।
।। भोपाल जिले में आम दिनों में चार पंजीयन कार्यालय आईएसबीटी, परी बाजार, 12 दफ्तर कार्यालय और बैरसिया कार्यालय में 150 से 200 रजिस्ट्रियां व पंजीयन के काम होते हैं। लेकिन नवरात्रि के मौके पर शुभ मुहुर्त के कारण रजिस्ट्रियों की संख्या दोगुनी हो जाती है। ऐसे में आज से सभी सब-रजिस्ट्रारों के स्लॉट बढ़ा दिए गए हैं। साथ ही कार्यालय भी शाम छह बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है, ताकि सारे काम निपट सकें।
*500 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान*
राजधानी के रियल एस्टेट कारोबार में गणेश उत्सव के बाद पितृपक्ष के कारण सन्नाटा छाया हुआ था। अब नवरात्रि में इस सेक्टर में बूम आने की संभावना है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त को शुभ माना जाता है। रियल एस्टेट के कारोबारियों ने इस बार करीब 500 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद जताई है। बीते साल नवरात्रि पर्व के दौरान करीब 400 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। पिछले साल शारदीय नवरात्र में जिले में करीब 1980 रजिस्ट्रियां हुई थीं। इसके पहले यानी 2022 की नवरात्रि में 1700 से अधिक रजिस्ट्रियां हुई थी, जिससे शासन को करीब 100 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व मिला था।
*यहां पर प्रॉपर्टी की डिमांड ज्यादा*
राजधानी के नवविकसित इलाकों में इन दिनों तेजी से प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त हो रही है। शहर में लगातार विकास कार्य होने के कारण शहर के आउटर इलाकों में लोग प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। इसमें रातीबड़, नीलबड़, कटारा हिल्स, होशंगाबाद रोड, बावड़िया कलां, कोलार रोड, मिसरोद, नेहरू नगर, श्यामला हिल्स, नई जेल के आसपास, कोहेफिजा, भेल, गोविंदपुरा, अयोध्या बायपास, रायसेन रोड, सूखी सेवानियां में नए हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच होने के कारण यहां पर प्रॉपर्टी ज्यादा बिक रही हैं।
7