Nawazuddin Siddiqui On Aaliya Siddiqui:मुझे और मेरे बच्चों को घर में घुसने से रोका’, आलिया के दावे पर Nawazuddin Siddiqui का आया रिएक्शन

418

 बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के बीच विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है.

आलिया कई बार नवाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं, लेकिन हाल ही में आलिया ने दावा किया कि उन्हें और उनके बच्चों को घर के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है. अब इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से बयान जारी किया गया है और बताया गया कि अब उस घर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नहीं बल्कि उनकी मां मेहरुन्निसा का मालिकाना हक है.untitled1 1589966599 1590220145 1676099402

नवाजुद्दीन की तरफ से जारी हुआ बयान
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आलिया सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें घर के अंदर उन्हें घुसने नहीं दिया गया, लेकिन सच ये है कि नवाजुद्दीन ने पहले ही उस घर को अपनी मां मेहरुन्निसा सिद्दीकी के नाम पर कर दिया है. इसलिए उस घर से संबंधित कोई भी निर्णय नवाजुद्दीन नहीं ले सकते हैं. मेहरुन्निसा की केयरटेकर का कहना है कि प्रॉपर्टी में अब केवल पोते-पोतियों को एंट्री करने अनुमति है क्योंकि संपत्ति अब मेहरुन्निसा की है.

आलिया ने अपने प्लैट को किराए पर दे दिया
बयान में कहा गया कि एक वीडियो में आलिया दावा करती नजर आ रही हैं कि उनके पास रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है, लेकिन ये गलत है. नवाज ने 2016 में मुंबई में आलिया के लिए एक फ्लैट खरीदा था, जिसे आलिया ने अपनी मर्जी से किराए पर लगा दिया है. हम वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि आलिया के दावे के अनुसार, किसी को भी संपत्ति से हटाया नहीं गया है और यह भी स्पष्ट है कि बच्चों को घर में प्रवेश करने से नहीं रोका गया है.

सामने आया आलिया सिद्दीकी का वीडियो
आलिया सिद्दीकी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह बच्चों के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर के बाहर नजर आ रही हैं. मेहरुन्निसा सिद्दीकी की केयरटेकर कहती है कि घर के अंदर बच्चे जा सकते हैं, उन्हें कोई मनाही नहीं है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां इस घर की मालकिन हैं और उन्होंने आपको आप घर के अंदर जाने से मना किया है