Naxalite Surrender: वर्ष 2016 से सक्रिय 13 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, 19 माओवादी घटनाओं में रही शामिल!

425
Naxalite Surrender
Naxalite Surrender

Naxalite Surrender: वर्ष 2016 से सक्रिय 13 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, 19 माओवादी घटनाओं में रही शामिल!

गोंदिया-राजनंदगांव-बालाघाट इलाकों में कई नक्सल गतिविधियों में थी शामिल, बालाघाट में 19 अपराध दर्ज!

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में 13 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली का नाम रनीता उर्फ हिड़मे कवासी है, जो सुकमा जिले की निवासी है.

रनीता 2016 से नक्सलियों के साथ सक्रिय थी और इस दौरान कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रही.

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने पुनर्वास योजना के तहत महिला को 25 हजार का चेक दिया.महिला ACM नक्सली ने शासन की आत्मसमर्पित नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया. महिला नक्सली गोंदिया-राजनंदगांव-बालाघाट , जीआरबी डिवीज़न अंतर्गत टांडा/मलाजखंड एरिया कमेटी सदस्य (ACM) के रूप में सक्रिय थी. जिस पर छत्तीसगढ़ में 5 लाख, मध्यप्रदेश में 3 लाख और महाराष्ट्र राज्य में 5 लाख रुपये इनाम घोषित है. नक्सली पर कुल 13 लाख का इनाम घोषित था. आत्मसमर्पित नक्सली के खिलाफ मध्यप्रदेश के बालाघाट में कुल 19 अपराध दर्ज हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 3 अपराध दर्ज हैं.

आत्मसमर्पित महिला का नक्सली संगठन में 19 माओवादी घटनाओं में शामिल रही।