NBA नेत्री मेधा पाटकर ने भाजपा नेताओं द्वारा विकास रोकने के आरोप पर किया पलटवार

599

NBA नेत्री मेधा पाटकर ने भाजपा नेताओं द्वारा विकास रोकने के आरोप पर किया पलटवार

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने गुजरात चुनाव में उनके संगठन पर भाजपा नेताओं द्वारा विकास रोकने के आरोप पर किया पलटवार, कहा – हम पर लगाए आरोप सब झूठे, भाजपा इतने सालों में अपने चुनावी आश्वासन को पूरा नहीं कर पाए इसलिए भाजपा को सता रहा डर

बड़वानी: जिला मुख्यालय पर आज नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व सिंचाई मंत्री और भाजपा नेताओं द्वारा नर्मदा बचाओ आंदोलन के लोगों पर विकास रोकने का आरोप लगाने पर कहा कि भाजपा नेताओं ने हमें एक लक्ष्य बना लिया है। हम पर लगाए गए सारे आरोप निराधार है। हमने जो बातें कहीं वह कानून का उल्लंघन नहीं कहीं।
हमारी बातों को सुप्रीम कोर्ट ने माना और विश्व बैंक ने मानते हुए अपना पैसा रोका था। मेधा पाटकर ने पुनः पुनर्वास का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कई लोगों का पुनर्वास अब तक नहीं हो पाया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में कई किसानों की छोटी नहर नहीं बनाए जाने के चलते सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है और बड़ी नेहरों से उद्योगपतियों को पानी मिल रहा है।

उनका कहना है कि योजना में बड़े शहरों को पानी दिए जाने की बात नहीं थी लेकिन दिया जा रहा है। वहीं कई ग्राम पंचायतों को पैसों के चलते पानी नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि इतने सालों में उनके चुनावी आश्वासन को पूरा नहीं कर पाए जिसके चलते उन्हें डर सता रहा है। एक लक्ष्य बनाकर आंदोलन को बदनाम किया जा रहा है जबकि उनके सारे आरोप झूठे हैं।