

India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, उरी,साम्बा और फिरोजपुर में अटैक और गोलीबारी जारी
ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) से घबराकर पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. भारत की सेना के सामने नतमस्तक पाकिस्तानी रेंजर्स अब रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी कर रही है. उरी सेक्ट में शुक्रवार शाम पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंगन किया है. अभी भी पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी देखने को मिल रही है.
जम्मू, श्रीनगर, उधमपुर, सांबा, बारामूला, कुपवाड़ा, अखनूर, राजौरी, पूंछ और किश्तवाड़ में ब्लैक आउट रहेगा.
पंजाब के इन शहरों में ब्लैक आउट
अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, मोहाली, पठानकोट, गुरदासपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरन तारन, कपूरथला, संगरूर, बठिंडा, होशियारपुर, फगवाड़ा और रूपनगर में ब्लैक आउट रहेगा
राजस्थान में ब्लेक आउट
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और फलोदी में ब्लैक आउट रहेगा.
हरियाणा के इन शहरों में भी अलर्ट
अंबाला, पंचकुला, सिरसा, पानीपत और करनाल में ब्लैकआउट रहेगा.
गुजरात
भुज, नालिया, नखत्राना, गांधीधाम, बनासकांठा के सीमावर्ती गांव पाटन में ब्लैक आउट रहेगा.