विधानसभा में किसानों के लिए विशेष सत्र लगाने भारतीय किसान संघ ने सौंपा विधायक को ज्ञापन,22 को घेरेगा सरकार को

739

विधानसभा में किसानों के लिए विशेष सत्र लगाने भारतीय किसान संघ ने सौंपा विधायक को ज्ञापन,22 को घेरेगा सरकार को

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की  रिपोर्ट

इटारसी। भारतीय किसान संघ के प्रदेश व्यापी ज्ञापन के तारतम्य में भाकिसं तहसील इटारसी एवं नर्मदापुर के पदाधिकारियों नें स्थानीय विधायक डा सीतासरन शर्मा को ज्ञापन सौंपा । जिला मीडिया प्रभारी रजत दुबे नें बताया कि किसानों एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के उद्देश्य से मप्र की विधानसभा में विशेष सत्र लगानें की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ नें प्रदेश भर में विधायकों को ज्ञापन सौंपा है, इटारसी में भी कार्यकर्ताओं नें विधायक श्री डा सीतासरन शर्मा को ज्ञापन सौंपा है । विधानसभा में किसानों की तात्कालिक एवं दीर्घकालिक समस्याओं जैसे- सहकारिता एवं बैंक संबंधी, बिजली संबंधी समस्याएं, सिंचाई,खाद बीज संबंधी समस्याओं पर चर्चा की जानी चाहिए, जिससे संवैधानिक भवन में किसानों की चर्चा का उपयुक्त समाधान हो सके ।

भारतीय किसान संघ 22 नबंबर को प्रदेश सरकार को भोपाल में घेरेगा
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पटैल ने बताया कि भारतीय किसान संघ किसानों को विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भोपाल में प्रदेश सरकार का घेराव करेगा । जिलाध्यक्ष नें बताया कि वर्तमान में किसान खाद-बीज,बिजली,सिंचाई संबंधी समस्याओं से परेशान है,किंतु प्रदेश सरकार कोई भी ध्यान किसानों पर नहीं दे पा रही है,जिसके विरोध में 22 नबंबर को प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करनें जा रहा है,जिसमें संपूर्ण मध्यप्रदेश के लगभग 60 हजार किसान शामिल होनें जा रहे है । ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, तहसील अध्यक्ष इटारसी श्रीराम दुबे, नर्मदापुरम तहसील अध्यक्ष शरद पटेल, संभाग मंडी प्रभारी श्यामशरण तिवारी,सुभाष साध,लाला पटैल,सरदार यादव,राजेश साध,नरेंद्र गौर,राजू तोमर,जगदीश कुशवाहा, ओमप्रकाश महालहा,श्यामकिशोर लौवंशी,कमल गालर,रघुनंदन चौरे, राजशेखर चौधरी,राजकुमार चौधरी,संदीप पटेल,समीर पटेल,ओमप्रकाश चौरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।