COVID19 से एक बार फिर सावधान होने की जरूरत- CM शिवराज
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि COVID19 से हमें एक बार फिर से सावधान होने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जब पहली बार प्रदेश में COVID19 आया था तो सरकार ने पूरी शिद्दत से बचाव के कार्य किए। हमने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां बनाई और जनता को उसमें साहब आ गई बनाया।
*देखिए मुख्यमंत्री का ट्वीट*
कोविड से हमें एक बार फिर से सावधान होने की जरूरत है।
जब पहली बार प्रदेश में कोरोना आया था तो सरकार ने पूरी शिद्दत से बचाव के कार्य किए। हमने क्राइसिस मैंनेजमेंट कमेटियां बनाईं और जनता को उसमें सहभागी बनाया: CM pic.twitter.com/s0Pia5gAUt
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 22, 2022
कोविड के नए वेरियंट को लेकर मुख्यमंत्री ने सदन बोलते हुए कहा कि
प्रदेश के सभी CMHO को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।
CM ने जनता से मास्क पहनने की अपील की। भीड़ वाली जगह में ना जाये।बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी कहा। सीएम ने कहा कि वे कोविड की हर सप्ताह समीक्षा बैठक करेंगे।