Neemuch: मगरमच्छ ने मचाया आतंक,वन विभाग की टीम देर से पंहुची ; ग्रामीणों ने खुद पकड़ा मगरमच्छ,देखिये वीडियो!

618

Neemuch: मगरमच्छ ने मचाया आतंक,वन विभाग की टीम देर से पंहुची ; ग्रामीणों ने खुद पकड़ा मगरमच्छ,देखिये वीडियो!

नीमच में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण एक मादा मगरमच्छ थड़ोली ग्राम पंचायत के हनुमंतिया रावजी गांव में घुस गई। रविवार सुबह करीब 4 बजे मगरमच्छ को देखते ही ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन वन विभाग की टीम 5 घंटे बाद सुबह 9 बजे आई। टीम के पास न तो पिंजरा था और न ही रस्सी जैसी कोई सुरक्षा सामग्री। लापरवाहीपूर्वक रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ अचानक गांव की तरफ भागने लगा ।

Neemuch

नीमच जिले के ग्राम पंचायत थड़ोली के गांव हनुमंतिया रावजी में मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के दौरान दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा, जिसे गांधीसागर जलाशय में छोड़ा गया। बिना सुरक्षा के इंतजाम के कारण मगरमच्छ बेकाबू हो गया और जैसे ही भागा तो गांव में भगदड़ की स्थित बन गई और कई ग्रामीण गिर गए।बारिश से नदियों का जलस्तर जलस्तर बढ़ने के कारण एक मगरमच्छ थड़ोली ग्राम पंचायत के हनुमंतिया रावजी गांव में घुस गया। रविवार सुबह करीब 4 बजे मगरमच्छ को देखते ही ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन वन विभाग की टीम 5 घंटे बाद सुबह 9 बजे आई।

 

 

टीम की लापरवाही में कई हुए घायल
टीम के पास न तो पिंजरा था और न ही रस्सी जैसी कोई सुरक्षा सामग्री। लापरवाहीपूर्वक रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ अचानक गांव की तरफ भागा। भगदड़ में कई लोग गिर गए। मगरमच्छ ने मोहनलाल पिता घीसालाल सुथार समेत दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को सुबह करीब 11 बजे काबू में किया गया और बाद में गांधीसागर जलाशय में छोड़ दिया गया। करीब सात घंटे तक गांव में दहशत का माहौल रहा।

शेरनी, ईगल और सांप की भिड़ंत का वीडियो वायरल,देखिये यह डरावना पर रोचक वीडियो! /