Neemuch News: बहुचर्चित नेहा जोशी मामले का 14 माह बाद हुआ खुलासा

2346

नीमच से इकबाल हुसैन की रिपोर्ट

नीमच: जिले से 14 माह पहले गायब हुई नेहा जोशी को पुलिस ने बरामद कर लिया है।पुलिस ने राजस्थान के प्रतापगढ़ से नेहा को बरामद किया है। बता दें कि जिले की मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम आंतरी बुजुर्ग की नेहा जोशी पिछले 14 माह से लापता थी।उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था।मामले में पुलिस के हाथ भी खाली थे।लापता बेटी को लेकर पिता राकेश जोशी ने कलेक्टोरेट में धरना देते हुए आमरण अनशन किया था।

पीड़ित परिवार को सामाजिक व राजनीतिक संगठनों का भी समर्थन मिला था। जिसमें विश्व हिंदू परिषद ने जिले में बंद का आव्हान कर नेहा को तलाशने की मांग करते हुए अपहरण की शिकायत मनासा थाने में दर्ज कराई थी।मामले में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया था।लेकिन पुलिस आरोपियों से कुछ विशेष सुराग नहीं जुटा पाई थी। आरोपियों ने विवेचना में आखिरी बार नेहा को भादवा माता में छोड़ने की बात कहीं थी।इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने नेहा जोशी की तलाश शुरू की।

रविवार को इस बहुचर्चित मामले में पुलिस को एक सफलता मिली।मामले को लेकर आज पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से नेहा जोशी मामले का खुलासा किया।

SP सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मुले एवं थाना जीरन प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी जीरन के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा पुलिस थाना मनासा के बहु चर्चित नेहा जोशी अपहरण की जांच सौंपी गई थी।

क्या था घटनाक्रम
पुलिस थाना मनासा पर 24.जनवरी.2021 को प्रार्थी राकेश पिता मदनलाल जोशी निवासी आंतरी माता द्वारा अपनी पुत्री नेहा जोशी उम्र 21 वर्ष के दिनांक 23.जनवरी.2021 को गुम होने की सूचना दर्ज करवाई थी।जिस पर से पुलिस थाना मनासा पर अपराध 08/21 कायम कर जांच में लिया गया।

जांच में पुलिस ने पाया कि गुमशुदा नेहा को दिनांक 23.जनवरी.2021 को रविन्द्र उर्फ कमलनाथ पिता प्रेमनाथ योगी उम्र 30 साल निवासी सावन, संदीप पिता रमेशचन्द मोरी माली उम्र 26 साल निवासी सावन, शाहरूख पिता इकरार शाह उम्र 25 साल निवासी सावन एवं शौकिन पिता भंवरलाल गाडोलिया लुहार निवासी सावन की मारूती वेन में बैठाकर शादी का झांसा देकर इधर उघर घुमाते रहे। मामले में पुलिस ने आरोपी रविन्द्र नाथ उर्फ कमलनाथ आदि 4 के विरूद्ध पुलिस थाना मनासा पर अपराध क्रमांक 105/21 धारा 365, 366 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

वहीं आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन नेहा जोशी ने अपने पूर्व परिचित रविन्द्र नाथ को मनासा यह कहकर बुलाया कि उसकी मौसी भादवा माता में रहती है,उसके वहां छोड़ दो,जिस पर रविन्द्र नाथ नेहा को लेकर भादवा माता गया,किन्तु नेहा द्वारा बताया कि उसकी मौसी भादवा माता नही रहती है व घर से भागकर आई है घर नही जाना चाहती है।जिस पर रविन्द्र नाथ ने अपने दोस्त संदीप को मारूती वैन लेकर बुलाया,संदीप अपने साथी शाहरूख व शौकीन सहित आया व सावन बस स्टेंड से नेहा को मारूती वैन में बिठाकर आंतरीमाता छोड़ने जा रहे थे कि लोड़किया फंटे पर लड़की ने घर जाने से मना किया व भादवा माता छोड़ने की इच्छा जाहीर कि जिस पर नेहा को रात में 10ः30 बजे भादवामाता छोड़ दिया,उसके पश्चात लड़की कहा गई,आरोपियों की जानकारी में नही था।

आरोपियों की गिरफ्तारी के उपरांत भी नेहा का नहीं मिलना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था,जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया।पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।एसआईटी द्वारा प्रकरण की गंभीरता को संवेदनशील मानकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तकनिकी साक्ष्य एवं सूचना संकलन के आधार पर दिनांक 09.अप्रेल.2021 को ग्राम कल्याणपुरा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ से नेहा को खोजने में पुलिस को सफलता मिली।

सराहनीय कार्य –
एसआईटी प्रमुख मनासा संजीव मुले,निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी जीरन , निरीक्षक ओ.एल.बारिया प्रभारी सायबर सेल नीमच,निरीक्षक करनीसिंह शक्तावत थाना प्रभारी नीमच सिटी,उप निरीक्षक अभिषेक पाल,उप निरीक्षक हर्षिता सांवलिया ,रामपाल सिंह, दुर्गाशंकर तिवारी, भेरूसिंह, प्रदीप शिन्दे,विजय गुनेरा,प्रणव तिवारी, अजित कुमावत,प्रणाम. आर.नरेंद्र नागदा,अनिल धनगर,लखन प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह,विवेक धनगर,नरेन्द्र जोशी, दुर्गा शर्मा की सराहनीय भुमिका रही।मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज सुशांत कुमार सक्सैना द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।