Neena Verma Filed Nomination : भाजपा प्रत्याशी नीना वर्मा ने रैली निकालकर नामांकन भरा!

रैली में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक विशेष रूप से शामिल हुए!

631

Neena Verma Filed Nomination : भाजपा प्रत्याशी नीना वर्मा ने रैली निकालकर नामांकन भरा!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बहुमत के बनेगी। वे धार विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नीना विक्रम वर्मा का नामांकन पत्र दाखिल करवाने धार आए थे। नामांकन दाखिल करने के बाद नीना विक्रम वर्मा ने एक विशाल जुलूस निकाला। इसमें केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक सहित कई अन्य नेता शामिल हुए।

WhatsApp Image 2023 10 27 at 17.42.40

नामांकन के बाद केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हमेशा आमजन की सरकार रही है। आम लोगों को ध्यान में रखकर ही सरकार की नीतियां और योजनाएं बनाई जाती हैं और ये योजनाएं धरातल पर काम भी करती हैं। यही कारण है कि प्रदेश की योजनाओं को अन्य 7 राज्य सरकारें भी अपना रही हैं।

आज हमारी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना आदि ऐसी योजनाएं हैं, जिनके परिणाम हमें देखने को मिल रहे हैं। इससे समाज का हर वर्ग स्वालंबन की और बढ़ रहा है। लाड़ली बहना योजना हमारी बहनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। सरकार के विकास की यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी।

WhatsApp Image 2023 10 27 at 17.43.35

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही मूल मंत्र है ‘सबका साथ और सबका विकास।’ इसी मूल मंत्र को लेकर हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है। विकास के इस पहिए को आगे बढ़ाने के लिए आपका साथ चाहिए।

बख्तावर मार्ग स्थित भाजपा विधानसभा चुनाव कार्यालय से भाजपा प्रत्याशी नीना वर्मा रैली के रूप में निकली। उन्होंने हटवाड़ा, पिपली बाजार, आनंद चौपाटी, महात्मा गांधी मार्ग, धान मंडी चौराहा, मोहन टॉकीज चौराहे होकर लाल बाग तक मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। नीना वर्मा ने लालबाग में आयोजित सभा में सभी मतदाताओं से अपील की कि वे भारतीय जनता पार्टी के विकास को देखते हुए उन्हें जिताएं, ताकि वे 5 साल पुनः आपकी सेवा कर सकें।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बहकाने का काम किया जा रहा है। उनके परिवार के पुतले कुछ लोगों द्वारा जलाई जा रहे हैं। किंतु वे उससे विचलित होने वाली नहीं है। इस दौरान भाजपा धार जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने कहा कि हम विचारधारा के लिए काम करते हैं। व्यक्ति जब पार्टी से बड़ा हो जाता है, तो वह कभी पार्टी के हित में कार्य नहीं कर सकता। अपने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

WhatsApp Image 2023 10 27 at 17.43.06

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा व पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु राठौड़ व वरिष्ठ नेता समंदर सिंह पटेल ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक ही होना चाहिए कि हम चुनाव कैसे जीते। किसी भी प्रकार के अनर्गल आरोप-प्रत्यारोप में न पड़े। नामांकन रैली में धार विधानसभा प्रभारी नारायण पटेल, विधानसभा संयोजक उमेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल, सागोर मंडल अध्यक्ष मनोज धाकड़, पीथमपुर मंडल अध्यक्ष गणेश जायसवाल, दिग्ठान मंडल अध्यक्ष नारायण पटेल,जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़, जिला उपाध्यक्ष निलेश भारती, विश्वास पांडे, जिला मंत्री जीवन रघुवंशी मौजूद रहे।

इसके अलावा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसूर्या, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुसुम सोलंकी, संजय वैष्णव, युवा मोर्चा अध्यक्ष जय सूर्या, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल, पिंटू जायसवाल, वरिष्ठ नेता नरेश राजपुरोहित अनिल जैन बाबा, कालीचरण सोनवानिया, सनी राठौर,शिव पटेल, ममता जोशी, निशा शर्मा, डाली जाधव, विनीत जोशी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष करण पटेल व बादल मालवीय, अजजा मोर्चा अध्यक्ष विजय बारिया सहित विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभा का संचालन डॉ शरद विजयवर्गीय ने किया व आभार भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन राठौर ने माना।