NEET Result Declared : UG के नतीजे घोषित, परीक्षार्थियों को ईमेल पर रिजल्ट मिला

1009
NEET Result Declared

New Delhi : एनटीए (National Testing Agency) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) का रिजल्ट घोषित कर दिया। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट NEET की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। NTA ने परीक्षार्थियों को उनके ई-मेल पर रिजल्ट भेजकर चौंकाया है। NTA ने रिजल्ट की घोषणा के बजाए परीक्षार्थियों को सीधे ई-मेल पर भेज दिया। लेकिन, छात्रों के स्कोरकार्ड और रैंक लिस्ट व्यक्तिगत रूप से भेजी है।

नीट रिजल्ट के साथ ही एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर फाइनल आंसर भी जारी किए हैं। NEET के परीक्षार्थियों की रैंक लिस्ट और स्कोर कार्ड्स NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर भी कराए जाएंगे।

NEET-2021 परीक्षा 12 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। NEET के उत्तर 15 अक्टूबर को जारी किए जा चुके हैं। परीक्षार्थी लम्बे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इससे पहले Covid-19 के कारण कई बार परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। NEET-2021 में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। देशभर में इस परीक्षा के लिए 3800 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 95% से अधिक छात्र शामिल हुए। NEET या राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा देश की अकेली प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए अंडर ग्रेजुएट मेडिकल व डेंटल कोर्स में प्रवेश मिलता है।