NEET UG Result 2023: मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल NEET UG परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा. रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.
नीट यूजी परीक्षा इस साल 7 मई 2023 को जारी हुई थी. परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की 4 जून 2023 को जारी किए गए. आंसर-की पर 6 जून तक ऑब्जेक्शन कराने का ऑप्शन था. आंसर-की ऑब्जेक्शन के आधार पर ही रिजल्ट जारी किया गया है
NEET UG Result इन स्टेप्स से चेक करें
स्टेप 1- रिजल्ट चेक करने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2- होम पेज पर LATEST NEWS के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3- अगले पेज पर NEET UG (Result)- 2023 के ऑप्शन पर जाएं.
स्टेप 4- रिजल्ट चेक करने के डैशबोर्ड में मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें.
स्टेप 5- लॉगिन करते रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6- रिजल्ट चेक करने के साथ ही प्रिंट लेकर रखें.
एनटीए का कहना है कि अधिकतम योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं और उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान हैं. तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 परसेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है.