
Negligence: 5 साल के बच्चे ने दौड़ा दी कार, बड़ा हादसा होते होते टला,छोटे छोटे बच्चों ने सामने से रोकी कार !
मथुरा के कृष्णा नगर में पिता द्वारा कार की चाबी देने से मासूम ने गाड़ी स्टार्ट कर दी, कई वाहन क्षतिग्रस्त, सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
मथुरा के कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पिता की लापरवाही के कारण 5 साल के बच्चे ने कार स्टार्ट कर दी। बेकाबू कार गली में दौड़ती हुई दो स्कूटी और दो कारों से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर निवासी कपिल खंडेलवाल के पांच वर्षीय बेटे को उसके पिता ने कार की चाबी दे दी और खुद कहीं चले गए। इसी दौरान मासूम बच्चे नेअनजाने में कार स्टार्ट कर दी। कार अचानक आगे बढ़ गई और गली में तेज़ी से दौड़ने लगी। बेकाबू कार ने रास्ते में खड़ी दो स्कूटी, एक हुंडई एक्सटर कार और एक अर्टिगा कार को टक्कर मार दी।
विडियो में देख सकते हैं कुछ दूरी पर जाकर कार रुक गई, नहीं तो बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था।घटना के समय गली में कुछ बच्चे खेल रहे थे। कार को अचानक चलता देख बच्चों ने उसे रोकने का प्रयास किया और सामने से आकर रोकने लगे .गनीमत है की वह कार और स्कूटी के बीच फंस कर रुक गई वरना उन तीन चार बच्चों पर से बड़ा ख़तरा एक तरह से टल गया .
विडियो में देख सकते हैं कुछ दूरी पर जाकर कार रुक गई, नहीं तो बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था।घटना के समय गली में कुछ बच्चे खेल रहे थे। कार को अचानक चलता देख बच्चों ने उसे रोकने का प्रयास किया और सामने से आकर रोकने लगे .गनीमत है की वह कार और स्कूटी के बीच फंस कर रुक गई वरना उन तीन चार बच्चों पर से बड़ा ख़तरा एक तरह से टल गया .




