Negligence in Fire NOC : फायर एनओसी में अस्पतालों की लापरवाही, 150 को नोटिस, 20 ने जमा की!

स्वास्थ्य विभाग अचानक निरीक्षण और फिर चेतावनी देने की तैयारी कर रहा!

349

Negligence in Fire NOC : फायर एनओसी में अस्पतालों की लापरवाही, 150 को नोटिस, 20 ने जमा की!

Indore : स्वास्थ्य विभाग ने 150 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस जारी करके फायर एनओसी (Fire NOC) जमा करने का कहा था। लेकिन, अभी तक सिर्फ 20 अस्पतालों ने ही जमा की है। अस्पतालों के संचालकों ने स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी को हवा में उड़ा दिया। उधर, विभागीय अमला अस्पतालों में निरीक्षण और फिर से चेतावनी देने की भी योजना बना रहा है।

जानकारी अनुसार प्राइवेट हॉस्पिटलों में आग से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के उद्देश्य से फायर एनओसी जरूरी की जा रही है। इसके बाद भी हॉस्पिटल संचालक इसे लेकर गंभीर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर नोटिस देकर खानापूर्ति की कोशिश में लगा है। कई अस्पतालों द्वारा फायर एनओसी के लिए आवेदन करने के बारे में भी स्वास्थ्य विभाग को बताया गया है।

बताया जा रहा है कि विभाग अब हॉस्पिटलों के औचक निरीक्षण कर फायर एनओसी के आवेदन जांचने की भी योजना बना रहा है। कुछ समय पूर्व ही कलेक्टर इलैया राजा टी ने स्वास्थ्य विभाग से फायर एनओसी के बगैर संचालित हो रहे हॉस्पिटलों की जानकारी मांगी थी। साथ ही इनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए थे। कलेक्टर के तल्ख तेवर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने करीब 150 अस्पतालों को नोटिस जारी किए थे। इसमें समय-सीमा तय करते हुए उसमें फायर एनओसी जमा करने का कहा था, लेकिन अधिकतर अस्पतालों ने स्वास्थ्य विभाग के नोटिस को हवा में उड़ा दिया।
कुछ ही अस्पतालों ने मामले में गंभीरता दिखाई और फायर एनओसी जमा करवाई है। जानकारों के मुताबिक, फायर एनओसी जमा नहीं करवाने वाले हॉस्पिटलों का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

शार्ट-सर्किट से हो चुके कई हादसे
जानकारी अनुसार कई प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलेक्ट्रिक शार्ट-सर्किट से हादसे हो चुके हैं। इसलिए बिजली के उपकरणों और अन्य प्रकार से भी सुरक्षा जरूरी है। विभाग के सूत्रों के मुताबिक अधिकांश प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलेक्ट्रिक सेफ्टी को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है।