Negligence in Revenue : 16 पटवारी सस्पेंड, 3 तहसीलदार सहित 9 आरआई को नोटिस, वेतन भी रोका!

निर्देशों के प्रति गंभीरता नहीं बरती, इस वजह से यह एक्शन लिया गया!

835

Negligence in Revenue : 16 पटवारी सस्पेंड, 3 तहसीलदार सहित 9 आरआई को नोटिस, वेतन भी रोका!

Satna : जिले में राजस्व महाअभियान के काम में लापरवाही बरतना राजस्व विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को भारी पड़ गया। लापरवाही के कारण कलेक्टर ने एक साथ 16 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया। जबकि तीन तहसीलदार सहित 14 आरआई (रेवेन्यु इंस्पेक्टर) भी कार्रवाई की जद में हैं। पांच आरआई का वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए, जबकि 9 के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिले में राजस्व विभाग के अफसर-कर्मियों पर अब तक की बड़ी कार्रवाई है।

ये है पूरा मामला

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने राजस्व अभियान के संबंध में समीक्षा की। इस दौरान पाया गया कि तीन तहसीलदारों ने अपने प्रभार क्षेत्र में बेहद लापरवाही की है। ऐसे में उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। इसी प्रकार से पांच आरआई का वेतन रोक दिया गया। वहीं 9 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तहसीलदार उचेहरा, रामपुर बाघेलान और बिरसिंहपुर को नोटिस जारी किया गया है।

सभी पर आरोप है कि इन्होंने राजस्व महाअभियान के प्रति उदासीनता बरती। इसके अलावा वरिष्ठ कार्यालय से जारी हुए निर्देशों के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे संबंधितों के खिलाफ यह एक्शन लिया गया।

इन पटवारियों पर निलंबन की गाज

कलेक्टर ने अंतिमा बागरी धौरहरा, इंद्रजीत सिंह शिवपुर, अमित द्विवेदी बरौंधा, विनोद त्रिपाठी लालपुर एवं पडऱी, ममता रोचलानी चंदई, दुर्गेश शुक्ला खांच बडख़ेर, धर्मेन्द्र पाण्डेय श्यामनगर एवं पथरौंधा, हरीश सोनी कुंदहरी कला, रवि तिवारी बेला एवं रामनगर, मोलई सिंह झिरिया कोपरिहा, अमित पाठक नदना एवं जैतवारा, रानू ठाकुर नैना, अपूर्वा अग्रवाल बेला, आशुतोष मिश्रा मुंगहर, सोनू सिंह गोरईया और प्रशांत शुक्ला देवरा को निलंबित कर दिया है।

इन्हें नोटिस जारी हुआ

आरआई धारकुंडी, जैतवारा, छिबौरा, चोरहटा, बिरसिंहपुर का वेतन रोका गया है। जबकि, मौहारी कटरा, सज्जनपुर, रामपुर बाघेलान, शिवराजपुर, रहिकवारा, सतना, सिंहपुर, कोटर और चित्रकूट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।