Negligence In Vaccination : एक सिरिंज से 40 बच्चों को वैक्सीन, अधिकारी सस्पेंड

एक छात्रा के पिता ने देखा तो हंगामा, टीका लगाने वाले की FIR

786

Sagar : कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शोभाराम रोशन को निलंबित कर दिया। वैक्सीनेटर ने एक ही सीरिंज से 40 स्कूली बच्चों को वैक्सीन लगा दी थी। पाया गया कि प्रथम दृष्टया जिला टीकाकरण अधिकारी ने समय-समय पर टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया। अभियान में घोर लापरवाही बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए।
सागर जिले के एक स्कूल में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत वैक्सीनेटर ने एक ही सिरिंज से करीब 40 स्कूली बच्चों को टीका लगाने की लापरवाही सामने आई थी। इस मामले जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही तत्काल वैक्सीनेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
सागर स्‍थ‍ित जैन पब्लिक स्कूल में स्‍कूली बच्‍चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया था। इसमें स्वास्थ्य विभाग ने निजी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत नर्सिंग छात्रों की ड्यूटी लगाई। वैक्सीनेशन शुरू हुआ और छात्रों को जितेंद्र राज नाम के एक थर्ड ईयर छात्र ने वैक्सीन लगाना शुरू किया। उसने एक के बाद एक करीब 30 बच्‍चों को एक ही सिरिंज से कोविड वैक्सीन लगा दी। इस पर जब एक छात्रा के प‍िता की नजर पड़ी तो स्‍कूल में हंगामा हो गया। घटना के बाद टीका लगाने वाले छात्र को मौके से गायब कर द‍िया गया।
जैन पब्लिक स्‍कूल की छात्रा के प‍िता दिनेश नामदेव ने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान उन्होंने देखा कि एक ही सिरिंज से सारे बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जो वैक्सीन लगा रहा था, उससे पूछा तो बताया कि एचओडी सर ने कहा है कि एक ही सिरिंज से सबको वैक्सीन लगाना है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा!