वोटर से आधार लिंकिंग कार्य में लापरवाही: 4 BLO को कारण बताओ नोटिस

566
Mandsaur MP

वोटर से आधार लिंकिंग कार्य में लापरवाही: 4 BLO को कारण बताओ नोटिस

छतरपुर: छतरपुर में वोटर से आधार लिंकिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 BLO को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे 3 दिन के अंदर संतोषजनक जवाब मांगा गया है।

छतरपुर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. चौहान ने बताया कि अनुविभागीय एवं निर्वाचन रजि. अधिकारी राजनगर द्वारा प्रत्युष त्रिपाठी माध्यमिक शिक्षक मिढका को मतदान केन्द्र 6 का BLO, धर्मपाल प्रजापति सहायक शिक्षक अक्टौहां को मतदान केन्द्र 63 का BLO, पवन सिंह रोजगार सहायक हरद्वार को मतदान केन्द्र 46 का BLO तथा लक्ष्मनदास पटेल सचिव ग्राम पंचायत अक्टौहां विकासखण्ड लवकुशनगर को मतदान केन्द्र 62 का BLO नियुक्त किया गया था। जहां संबंधित BLO को मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड से आधार लिंकिंग के कार्य संपादित करने के लिए आदेशित किया गया था। इस कार्य में संबंधित की विगत 7 दिनों में बेहद निष्क्रियता रही। जो शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही और निर्देशों की अवहेलना प्रदर्शित करता है। इनका यह कृत्य मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी में होकर दण्डनीय है।

अतः उक्त कदाचार के कारण क्यों न आपके विरूद्ध मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (नियंत्रण एवं अपील) अपील नियम 1999 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।

इस संबंध में संबंधित BLO को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसका जवाब 3 दिन के अंदर कार्यालय में मांगा गया है।