
नेहा बोरासी अखिल भारतीय पासी समाज की प्रदेश सचिव मनोनीत!
Ratlam : अखिल भारतीय पासी समाज मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द बावरिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष आर. ए. प्रसाद के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव गुलाब चौधरी तथा उदा देवी महिला प्रकोष्ठ की मध्य प्रदेश अध्यक्ष रिना बोरासी की सहमति से रतलाम निवासी नेहा बोरासी को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया। उन्होंने आशा व्यक्त की हैं कि नेहा संगठन के प्रति कर्तव्य निष्ठा और सक्रियता पूर्वक कार्य सम्पादित कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगी।
बोरासी के सचिव पद पर मनोनीत होने पर प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश कैथवास, श्रीमती दीपमाला कैथवास, श्रीमती नेहा वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती रचना कैथवास, कुन्ती कैथवास, अर्चना वर्मा, शारदा बोरासी, अंजलि वर्मा, शिवानी कैथवास आदि संगठन के पदाधिकारीयों, सदस्यों एवं समाजजनों ने नेहा बोरासी को बधाई, शुभकामना देते हुए राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया!





