Nepa Mils : नेपा मिल में अखबारी कागज के साथ प्रिंटिंग, राइटिंग का कागज भी बनेगा

पुनरुद्धार, मिल विकास योजना तहत संयंत्रों और कार्यो का लोकार्पण

456

Indore : केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय ने मंगलवार को बुरहानपुर के नेपा लिमिटेड के पुनरुद्धार एवं मिल विकास योजना अंतर्गत नवीनीकृत संयंत्रों सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण किया गया। उन्होंने सिंगल क्लिक से नेपा लिमिटेड के नवीन संयंत्रों का उद्घाटन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ किश्त के 1800 हितग्राहियों को 6 करोड़ 65 लाख का वितरण किया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अन्य विभिन्न कार्यो का जिसमें लोक निर्माण विभाग के तहत पलासुर से बडी खेड़ा मार्ग 3 किमी लागत 259.70 लाख, बीड से नेपानगर 01.00 किमी मार्ग की लागत 70.09 लाख, जल संसाधन विभाग अंतर्गत नावरा बैराज लागत 304.63 लाख, अमृत सरोवर अंतर्गत 20 कार्य लागत 343.54 लाख, पुष्कर धरोहर योजना 151 कार्य लागत 309.81 लाख, सीटीआर के 355 कार्य लागत 454.86 लाख, अमृत सरोवर के अंतर्गत 55 कार्य लागत 889.83 लाख, पुष्कर धरोहर योजना 140 कार्य लागत 398.92 लाख, सीटीआर के अंतर्गत 563 कार्य 721.37 लाख की लागत से निर्मित निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया।

WhatsApp Image 2022 08 24 at 6.13.50 PM

मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ने अपने उद्बोधन में नेपानगर वासियों को नवीनीकृत संयंत्रों के शुभारंभ होने पर शुभकामनाएं दी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह आत्मनिर्भर भारत की पहचान बनेगा। लंबे समय के बाद अब नेपा लिमिटेड पहले से अधिक क्षमता (एक लाख टन) के साथ कार्य करते हुए अखबारी कागज के साथ ही प्रिंट और राइटिंग कागज का भी उत्पादन करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर रूप से किया जा रहा है।

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री राजवर्धन सिंह ने जिलेवासियों को जल जीवन मिशन के बेहतर क्रियान्वयन के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने हर घर नल से जल पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि नेपा मिल में नवीनीकृत संयंत्रों के उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र के विकास एवं रोजगार के अवसर सृजित होंगे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने जिले में अमृत सरोवर के तहत किये गये कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि योजनान्तर्गत लक्ष्य की पूर्ति समय से पूर्व बुरहानपुर जिले ने प्राप्त की है। उन्होंने अपने उद्बोदन में कहा कि रोजगार के अवसर तथा आत्म निर्भर भारत को आगे बढ़ाने के लिए जिले में क्लस्टर बनाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने भी उपस्थितजनों को अपने उद्बोधन से लाभान्वित किया।

WhatsApp Image 2022 08 24 at 6.13.50 PM 1

इस अवसर पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री राजवर्धन सिंह, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक नेपानगर श्रीमति सुमित्रा कासडेकर, मप्र राज्य विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू,, सचिव भारत सरकार भारी उद्योग अरूण गोयल, आर्थिक सलाहकार रेणुका मिश्रा, नेपा मिल सीएमडी सौरभ देब, निदेशक वित्त पीके नायक, पूर्व अध्यक्ष एवं सह प्रबंधक आनंद सोनसले सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।