नेपाली समाज ने मनाया दशहरा मिलन समारोह

666

नेपाली समाज ने मनाया दशहरा मिलन समारोह

Ratlam : बीते कल शहर में नेपाली संस्कृति परिषद ने दशहरा मिलन समारोह शहर के बरबड़ हनुमान मंदिर परिसर स्थित रामभवन में मनाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सामाजिक समरसता संयोजक एडवोकेट देवराज सिंह थे। संबंधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाली समाज एक बहादुर कौम है, हमारे प्रथम फील्ड मार्शल मानिक शाह द्वारा एक शब्द गोरखाओं के बारे में कहा गया था कि मौत से जो नहीं डरता वह गोरखा है, जो हकीकत में एक बहादुर कौम है। भारतीय हिंदू सनातन बहुसंख्यक समाज के अभिन्न अंग हैं।

उन्होंने कहा कि आप लोगों को यहां पर किसी भी प्रकार की दिक्कतें आए तो सम्पूर्ण हिंदू समाज आपके साथ खड़ा है।मुझे यह देखकर भारी खुशी हुई कि मैं आज आपके दशहरा मिलन समारोह में शामिल हुआ और आपकी लोगों की परंपरा को देखने का मौका मिला। जिसे देखकर मैं अभिभूत हुआ कि दशहरे पर बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के लिए आप एकत्रित होते हैं तथा आनेवाली पीढ़ी को भी उसी परंपरा का पालन करने की सीख मिलती है।

WhatsApp Image 2023 10 27 at 18.06.13

इस दिन सामूहिक तौर पर गौरखा परिवार बुजुर्गों से माता दुर्गा का लाल टीका 9 दिन तक लगवाते हैं और हरे जमरे को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर बुजुर्ग का आशीर्वाद लेते हैं।

बता दें कि रतलाम में गोरखाओं की संख्या 400 हैं जो समाज में अपने तीज त्योहारों को मनाते हुए हिंदू सनातन धर्म का पालन करते हैं। आपकी परंपराएं महान हैं हिंदू होने के नाते आप लोग कई मामलों में भोले भाले भी हैं जिसके कारण लोग धर्म परिवर्तन करवाकर अपनी संख्या बढ़ाने का प्रयास भी करते हैं। आप लोगों को अपने पैरों पर खड़ा होकर रोजगार देने वाला बनना चाहिए ना कि रोजगार करने वाला।

अध्यक्ष नरेन्द्र श्रेष्ठ ने कहा कार्यक्रम में रतलाम जिला नेपाली संस्कृति परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र श्रेष्ठ ने भी अपने विचार व्यक्त किए और समाज की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए सब से एक जुट रहने का आह्वान किया।

WhatsApp Image 2023 10 27 at 18.06.14 1

यह रहे समाजजन उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमन थापा, ललित जंगशाही, दिनेश विश्वकर्मा, ज्योति गुरुंग गायत्री सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में समाजजन शामिल रहे। समाज के लोगों ने पशुपति श्रेष्ठ एवं रुक्मणी श्रेष्ठ के हाथों दशहरे का टीका एवं जमरा ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।