नेत्रम संस्था का 81वां नेत्रदान, रूक्मिणी देवी की आंखों से 2 लोगों के जीवन में उजियारा होगा!

421

नेत्रम संस्था का 81वां नेत्रदान, रूक्मिणी देवी की आंखों से 2 लोगों के जीवन में उजियारा होगा!

 

Ratlam : शहर के धीरजशाह नगर निवासी रुक्मणी देवी का निधन हो गया, वह स्वर्गीय मुरलीधर हिंगोरानी की धर्मपत्नी और राजू, दिलीप, जगदीश की माताजी थी। परिजनों की सहमति से नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत के सहयोग से गीता भवन न्यास बड़नगर के डॉ जी एल दादरवाल, सुभाष गुप्ते एवम न्यास के कर्मचारी परमानंद के सहयोग से सम्पन्न हुआ, नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल मौजूद थे। बता दें कि जनवरी माह का यह 15वां नेत्रदान हैं।

नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल , नवनीत मेहता, गिरधारी लाल वर्धानी, प्रशान्त व्यास, शीतल भंसाली, शलभ अग्रवाल, राकेश पोरवाल, जनक नागल, शेलेन्द्र अग्रवाल, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक ने हिंगोरानी परिवार का आभार व्यक्त किया।