
अजाक्स के नए अध्यक्ष IAS अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे – कहा- सपाक्स के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व IAS हीरालाल त्रिवेदी ने
उज्जैन:सपाक्स के राष्ट्रीय संयोजक सेवानिवृत IAS अधिकारी एवं पूर्व सूचना आयुक्त हीरालाल त्रिवेदी ने कहा है कि अजाक्स के नए अध्यक्ष संतोष वर्मा ने IAS अधिकारी होते हुए भी अपने पद की गरिमा गिराते हुए ब्राह्मण बेटी के बारे में लज्जा जनक एवं अपमान जनक टिप्पणी की है। उसका यह निकृष्ट, घृणित एवं निन्दनीय कृत्य आपराधिक श्रेणी में आता है।
त्रिवेदी ने कहा कि उनके इस बयान के विरुद्ध उज्जैन के माधव नगर थाने में आज शाम FIR दर्ज कराई जाएगी।
त्रिवेदी ने सभी से अनुरोध किया है कि आज दिनांक 25 नवम्बर मंगलवार की शाम 4:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन पर एकत्रित होने का कष्ट करें।





