गुलाब चक्कर में गुंजें वीणा म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकारों नए पुराने नगमे!

579

गुलाब चक्कर में गुंजें वीणा म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकारों नए पुराने नगमे!

Ratlam : शहर के कालिका माता क्षेत्र स्थित गुलाब चक्कर में शनिवार को आयोजित संगीत निशा में वीणा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर सहायक परियोजना अधिकारी अरुण पाठक के प्रयासों से जिला पुरातत्व विभाग अधिकारी अश्विनी कुमार शुक्ला की देखरेख में विगत डेढ़ महीने से यहां संगीत निशा आयोजित किया जा रहा हैं।

IMG 20250721 WA0027

शनिवार को आयोजित संगीत निशा में वीणा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा नए पुराने नगमों से भरा मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी गोविन्द काकानी, पत्रकार रमेश सोनी तथा समाजसेवी दिनेश वाघेला थे।

अपनी सुमधुर वाणी से प्रस्तुति देने वालों में गायक कलाकार दुर्गेश सुरोलिया, मनोहर मीणा, इदरीश जावेदी, नरेंद्र शर्मा, सीमा सुरोलिया , माया वर्मा, गीता बौरासी, विशाल वर्मा, नित्येन्द्र आचार्य, सुनीता नागदे, मुकेश रांका, एसएस ठक्कर आदि ने एक से बढ़कर एक आकर्षक गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें मुख्य रूप से “आया रे खिलौने वाला आया, मेरे महबूब कयामत होगी, होठों से छू लो तुम, तुमको देखा तो ख्याल आया, बाबूजी धीरे चलना, किस लिए मैंने प्यार किया, हमसफर मेरे हमसफर, हुस्न पहाड़ों का, धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले आदि युगल गीतों से कार्यक्रम में कलाकारों ने समां बांधा। संगीत निशा में शहर के सिंगर राकेश बोरिया, पर्वत सिंह, राकेश बोरिया, मनीष कोठारी, बीएल परमार सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहें,
संगीत निशा का संचालन दुर्गेश सुरोलिया ने किया!