सीएम शिवराज के नए ऐलान: मुख्यमंत्री जन आवास योजना, दबंगों से मुक्त कराई जमीन पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनी

1006
सीएम शिवराज के नए ऐलान: मुख्यमंत्री जन आवास योजना, दबंगों से मुक्त कराई जमीन पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनी

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नए ऐलान किये है।
उन्होंने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनाई जाएगी और इस योजना में ऐसे लोग जो पीएम आवास योजना में पात्र नहीं है उन्हें सरकार मकान बना कर देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भू माफियाओं और दबंगों से मुक्त कराई गई 21000 एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनी बनाकर उन्हें मकान दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीबों के आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। शहरों में हाई राइज बिल्डिंग बनाई जाएगी ताकि सभी गरीब से गरीब व्यक्ति को भी छत मिल सके।