New AP DGP: 1992 बैच के IPS अधिकारी हरीश कुमार गुप्ता बने आंध्र के नए पुलिस प्रमुख

323

New AP DGP: 1992 बैच के IPS अधिकारी हरीश कुमार गुप्ता बने आंध्र के नए पुलिस प्रमुख

आंध्र प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 1992 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी हरीश कुमार गुप्ता को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है।

मुख्य सचिव के विजयानंद (IAS:1992) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, गुप्ता, जो वर्तमान में सतर्कता और प्रवर्तन महानिदेशक और सरकार के पदेन प्रधान सचिव, GA (V And V) विभाग के रूप में कार्यरत हैं, को अगले आदेश तक DGP के पद का पूर्ण प्रभार सौंपा गया है।

हरीश कुमार गुप्ता,भारतीय पुलिस सेवा में 1989 बैच के IPS अधिकारी डी तिरुमाला राव के स्थान पर पदस्थ किए गए हैं जो 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। बता दें कि DGP के पद पर नियुक्त होने के लिए कई आईपीएस अधिकारियों के नाम खबरों में थे।

बता दे कि वरिष्ठता के मामले में, भारतीय पुलिस सेवा में 1991 बैच के अधिकारी मद्दीरेड्डी प्रताप अग्निशमन सेवा विभाग के वर्तमान महानिदेशक, डीजीपी पद के प्रमुख दावेदार थे। आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रताप की वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए हरीश कुमार गुप्ता के विभिन्न भूमिकाओं में प्रदर्शन से संतुष्ट होकर उन्हें राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया।