New Book Released : नई पुस्तक ‘गोल्डन इनसाइट : एंटरप्राइज़िंग नॉलेज’ का विमोचन

पद्मश्री डॉ नेमनाथ जैन ने डॉ डेविस जैन की दूसरी पुस्तक विमोचित की

703

इंदौर। प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन, प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चांसलर तथा प्रेस्टीज उद्योग समूह के प्रेसिडेंट डॉ डेविश जैन के 65वें जन्मदिन पर गुरुवार को उनकी दूसरी पुस्तक ‘गोल्डन इनसाइट : एंटरप्राइज़िंग नॉलेज’ (Golden Insight: Entrepreneurial Knowledge) का विमोचन प्रेस्टीज समूह के संस्थापक एवं पितृ पुरुष डॉ नेमनाथ जैन (पद्मश्री) द्वारा एक गरिमामय समारोह में किया गया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ जैन ने कहा कि उन्हें अपने इस दूसरे पुस्तक को लिखने की प्रेरणा कोरोना महामारी के पिछले दो वर्षों के दौरान शिक्षा के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र में हुए तेजी से बदलाव का अनुभूति करते हुए मिली।

उनकी नई पुस्तक उनकी प्रेरक वार्ताओं, व्याख्यानों, लेखों का एक सुंदर संकलन है। यह शिक्षा उसके विभिन्न आयामों, अनुसंधान, नवाचारों, युवाओं के लिए सफलता के मंत्र, उभरती प्रौद्योगिकियों, शिक्षा नीति, भारत में शिक्षा के भविष्य, अर्थव्यवस्था, शिक्षा एवं समाज पर कोविड महामारी के प्रभाव पर लिखी गई है।

WhatsApp Image 2022 07 29 at 1.59.21 PM

अपनी नई पुस्तक के विषयों के बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में उन्होंने महिलाओं, बालिकाओं के सशक्तिकरण की भी बातें की है, क्योंकि शिक्षा हमारी बालिकाओं के सशक्तिकरण, उनके आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन के लिए आवश्यक है।

इसके साथ ही पुस्तक में बदलते वैश्विक परिवेश में हमारी क्लासरूम शिक्षा का क्या स्वरूप होना चाहिए! शिक्षा में तकनीकी एवं नवाचारों का समावेश क्यों आवश्यक है। इन विषयों पर भी उनके द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया है।

डॉ जैन ने कहा उनकी यह नवीनतम पुस्तक विशेष रूप से छात्रों एवं युवाओं को सभी उद्धरित विषयों पर न सिर्फ सारगर्भित जानकारी प्रदान करेगी, बल्कि उनके जीवन को दिशा एवं नई ऊर्जा देने में उत्प्रेरक का कार्य भी करेगी।

पुस्तक अनावरण समारोह में बड़ी संख्या में प्रेस्टीज शिक्षण समूह के विभिन्न संस्थानों के फैकल्टीज, डायरेक्टर्स और छात्र-छात्राएं थे।

इस अवसर पर प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के वाईस चेयरमैन, डिपिन जैन, केतन जैन, प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ अनिल बाजपेयी, पीआईएमआर पीजी कैंपस के सीनियर डायरेक्टर देवाशीष मल्लिक, पीआईएमआर यूजी के डायरेक्टर डॉ सुब्रमणियम रमन अय्यर, पीआईएमआर ग्वालियर के डायरेक्टर डॉ मोहंती, समाजसेवी वीरेंद्र जैन, सोपा के एक्सेक्यूटिव डायरेक्टर डी एन पाठक, अटल इन्क्यूबेशन सेंटर-प्रेस्टीज इंस्पायर फाउंडेशन के सीईओ डॉ संजीव पाटनी, पीआईएमआर डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ के डायरेक्टर, डॉ निशांत जोशी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने डॉ जैन उनके जन्मदिवस तथा नए पुस्तक के अनावरण पर शुभकामनाएं दी।