New Car: इसी महीने खरीद लें नई कार, जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें!

मारूति सुजुकी द्वारा जनवरी में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा

204

New Car: इसी महीने खरीद लें नई कार, जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें!

नया वर्ष आ रहा है, ऐसे में गाडिय़ों पर भी नए-नए ऑफर आएंगे, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं लग रहा है। इसके उलट गाडिय़ां महंगी होने वाली हैं।

अगर आप भी नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास चंद दिन ही बचे हैं, क्योंकि इसके बाद गाडिय़ों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने वाली है।

बड़ी बात यह है कि देश की सबसे बड़ी और सबकी पसंदीदा वाहन निर्माता कंपनी अपने उत्पादों में इजाफा करने जा रही है। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी कारों की कीमतों में जनवरी में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्चों के कारण यह बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। उसने कहा कि यह वृद्धि चार प्रतिशत तक हो सकती है। हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलित करने और प्रभाव को कम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

यह बात सिर्फ मारुति सुजुकी की ही नहीं है, देश की अधिकांश यात्री वाहन कंपनियों ने जनवरी से कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। ऐसे में अगर आप भी गाड़ी खरीदने जा रहे हैं, तो नए साल का इंतजार मत करें, इसी महीने गाड़ी खरीद लें, अन्यथा आपको चार फीसदी ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे!