नवागत कलेक्टर श्री यादव ने किया पदभार ग्रहण
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर / मंगलवार को प्रथम सत्र में नवागत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने भोपाल से मंदसौर पहुंच कर भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं जिले वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना के पश्चात कलेक्टर श्री यादव ने कलेक्टर कार्यालय सुशासन भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।
इससे पूर्व कलेक्टर श्री यादव भोपाल में विगत ढाई वर्षो से अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहे । प्रशासक मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार भी रहा ।
इस अवसर पर बिदा होरहे कलेक्टर श्री गौतम सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा उपस्थित थे।
कलेक्टर कार्यालय में चार्ज लेने एवं चार्ज सौंपने की प्रशासनिक प्रक्रिया सामान्य रूप से पूर्ण की गई ।
♦️ कलेक्टर श्री यादव ने कलेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात तत्काल बाद सुशासन भवन में स्थित विभाग कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया तथा शाखाओं के कामकाज के बारे में विस्तार से जाना। इस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की एवं उनके द्वारा क्या-क्या कार्य किया जाते हैं इनके संबंध में जानकारी ली।
♦️सभी जिला अधिकारी टीम भावना के साथ काम करें : कलेक्टर श्री यादव
कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन में स्थित सभा कक्ष में जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी जिलाधिकारियों को अपने परिचय से अवगत कराया तथा सभी को कहा कि सभी लोग मिलकर टीम भावना के साथ काम करें। काम में कोई पीछे ना रहे। साथ ही काम में पीछे रहने का कोई मौका नहीं आने दे। 181 एवं जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली शिकायतों की लगातार समीक्षा की जाएगी। इसमें भी बेहतर काम करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
♦️पत्रकारों के साथ संवाद का माध्यम हमेशा खुला रहेगा : कलेक्टर
कलेक्टर श्री यादव मीडिया से रूबरू हुए
नवागत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन में स्थित सभा कक्ष में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया ।
प्रेस से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की मीडिया के साथ संवाद का चैनल हमेशा खुला रहेगा।
आपने कहा जनता की समस्या हो तो उस समस्या से कभी भी अवगत करा सकते हैं। जिले में और बेहतर काम हो इसके लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे। कामों की लगातार समीक्षा की जाएगी।
♦️नवागत कलेक्टर श्री यादव ने जन सुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी।
कलेक्टर श्री यादव ने जन सुनवाई के दौरान जिला अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष तौर पर सभी अधिकारियों को कहा कि आम लोगों की समस्याओं का पहली प्राथमिकता में समाधान करें तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुने। जन सुनवाई के दौरान नामांतरण, पेंशन के प्रकरण के आवेदन आये। जिस पर उन्होंने त्वरित निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा , जॉइंट कलेक्टर बिहारीसिंह एसडीएम शिवलाल शाक्य एवं जिले के वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।