New Committees Of MP BJP : सिंधिया को ज्यादा तरजीह, कई बूढ़े नेता बाहर 

प्रदेश की राजनीति में प्रहलाद पटेल का महत्व हो रहा कम

875
Pachmarhi
Election

Bhopal : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति से शुक्रवार रात पांच साल बाद चुनाव समिति की घोषणा की। इसमें समिति के नए सदस्यों के नामों का ऐलान किया गया। इसके अलावा प्रदेश अनुशासन समिति और प्रदेश आर्थिक समिति भी नई बनाई गई है। ख़ास बात ये कि कई पुराने नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया और सिंधिया को दो समितियों में जगह देकर तरजीह दी गई। मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के बीच बीजेपी में इसे अहम बदलाव की तरह माना जा रहा है।
बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति के नए सिरे से गठन के साथ कोर ग्रुप का भी नए सिरे से गठन किया गया।
इन समितियों के गठन के साथ मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बदलाव के कई संकेत दिए। कोर ग्रुप से कई बड़े नाम बाहर कर दिए गए। प्रभात झा, सत्यनारायण जटिया, विक्रम वर्मा अब इस समिति का हिस्सा नहीं हैं। जबकि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम कोर ग्रुप और प्रदेश चुनाव समिति दोनों में हैं। इसका सीधा मतलब यह निकाला जा सकता है कि सिंधिया अब पार्टी की पहली प्राथमिकता में हैं। उन्हें जगह देने के लिए पुराने लोगों को बाहर किया जा रहा है। दूसरा संकेत ये है कि बुजुर्ग नेताओं की अब पार्टी को जरुरत नहीं है।
समिति में प्रहलाद पटेल का नहीं होना यह दर्शाता है की मध्य प्रदेश की राजनीति में उन्हें अब महत्व नहीं दिया जा रहा है। पटेल केंद्रीय मंत्री हैं और सक्रिय राजनीति में है लेकिन तीनों समितियों में से एक भी कमेटी में उनका नाम नहीं है।

प्रदेश चुनाव समिति
बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीरेंद्र खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राकेश सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरोत्तम मिश्रा, लाल सिंह आर्य, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ल, गजेंद्र पटेल, रामपाल सिंह, हितानंद शर्मा, माया नारोलिया को जगह दी गई है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए।

प्रदेश कोर ग्रुप का भी ऐलान
प्रदेश कोर ग्रुप का भी शुक्रवार रात ऐलान किया गया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राकेश सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरोत्तम मिश्रा, लाल सिंह आर्य, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ल, हितानंद शर्मा, कविता पाटीदार और ओमप्रकाश धुर्वे को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए।

प्रदेश अनुशासन और आर्थिक समिति
बीजेपी ने प्रदेश अनुशासन समिति भी बनाई जिसमें तीन नाम शामिल किए गए हैं। ये हैं वेद प्रकाश शर्मा, देवीलाल धाकड़ और जगदीश अग्रवाल। इसके अलावा प्रदेश आर्थिक समिति का भी ऐलान किया गया, जिसमें इसमें अखिलेश जैन, अनिल जैन, हेमंत खंडेलवाल, भगवानदास सबनानी के नाम शामिल किए गए।