New Controversy : विधानसभा की कार्रवाई पर टिप्पणी करने पर कमलनाथ के खिलाफ VD का पत्र

891

Bhopal : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने दो दिन पहले एक इंटरव्यू में विधानसभा की कार्यवाही को लेकर कहा था कि हम वहां क्या बकवास सुनने जाएं। इसे लेकर सियासी विवाद बढ़ गया है। बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष को इस मुद्दे पर घेर लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharama) ने कहा कि यह टिप्पणी अशोभनीय है।

कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखी है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि देश में लोकसभा और विधानसभा के अंदर जो कार्यवाही होती है। इस कार्यवाही में नीति निर्धारण के साथ हर योजनाएं बनती हैं। विकास से लेकर गरीब कल्याण तक की योजनाएं सरकार बनाती है। उन पर चर्चा लोकतंत्र संसदीय प्रक्रियाओं के तहत होती है। क्या वह सब देश के अंदर बकवास है!

उन्होंने कहा कि मैं ऐसा मानता हूं, एक शब्द भी असंसदीय होता है तो वह संसद की मर्यादा के खिलाफ होता है। लोकसभा और विधानसभा अध्यक्ष उस शब्द को कार्यवाही से विलोपित कर देते हैं। उन्होंने कहा कि उस सदन में उस सदस्य के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान भी है। वीडी शर्मा ने कहा कि पूर्ण संसदीय प्रक्रिया को बकवास कहना संसदीय लोकतांत्रिक परंपरा और मर्यादा का उल्लंघन है। विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहकर आपने विधानसभा का अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि इसमें अनुच्छेद 194 संसदीय प्रक्रिया के तहत कदाचरण के नियम विधानसभा में हैं। 264,265 के तहत मैंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस पर कमलनाथ को जवाब देना चाहिए।

WhatsApp Image 2022 04 26 at 12.21.15 PM