New COVID cases in India: कितने दिन की होगी कोरोना की चौथी लहर? जानिए विशेषज्ञों की राय, मौत के आंकड़ों में भी इजाफा

977

New COVID cases in India: कितने दिन की होगी कोरोना की चौथी लहर? जानिए विशेषज्ञों की राय, मौत के आंकड़ों में भी इजाफा

देशभर में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। केरल, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद काफी लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या कोरोना की नई लहर आ रही है?

New COVID cases in India:: देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है.अलग अलग राज्यो में अब तक 1200 से ज्यादा एक्टिव केस सामने आ चुके है.केरल,महाराष्ट्र दिल्ली के साथ यूपी में भी लगातार कोरोना के नए वैरियंट के मरीज सामने आ रहें है. ऐसे में अब कोरोना के चौथी लहर की संभावना जताई जा रही है.कोविड के बढ़तें खतरे के बीच BHU के वैज्ञानिक ने भी बड़ा दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1200 के पार पहुंच गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में 1,009 एक्टिव कोविड-19 के मामले हैं। बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड आंकड़े 26 मई को अपडेट किए गए थे, जबकि आज 30 मई है और देश में रोजाना नए मामले दर्ज हो रहे हैं।

किस राज्य में कोरोना के कितने मामले?

राज्य सक्रिय मामले मौतें
केरल 430 2
महाराष्ट्र 325 5
दिल्ली 104 0
गुजरात 64 0
तमिलनाडु 69 0
कर्नाटक 100 2
उत्तर प्रदेश 30 1
राजस्थान 22 2
पश्चिम बंगाल 11 0
पांडिचेरी 9 0
हरियाणा 13 0
आंध्र प्रदेश 4 0
मध्य प्रदेश 5 1
बिहार 6 0
छत्तीसगढ़ 3 0
गोवा 1 0
तेलंगाना 1 0
अन्य राज्य 3 0

 

देश में एक्टिव केस के साथ बढ़ रहे मौत के आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं। काफी लोगों के मन में ये भी सवाल है कि क्या कोरोना की नई लहर आ रही है? क्या कोरोना के इस लहर से डरना चाहिए? कोरोना की नई लहर कितने दिन तक रह सकती है? अगर आप भी कोरोना के इन सवालों का जवाब खोज रहे हैं, तो चलिए हम आपको इसके जवाब देते हैं।

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है। अभी निगरानी में रखे गए वैरिएंट को कैटिगराइज किया गया है।

कितने दिन तक रह सकता है चौथी लहर का प्रकोप?

कोरोना वायरस के बढ़ते केस के बाद हर किसी के मन में ये सवाल है कि कोरोना की चौथी लहर आ गई तो कितने दिन रहेगी? इस मामले में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे के मुताबिक कोविड की चौथी लहर आती है तो उसका असर 21 से 28 दिन तक रहेगा। राहत की बात ये है कि ये लहर दूसरी लहर की तरह जानलेवा नहीं होगी।