

New CRPF DG: 1991 बैच के IPS अधिकारी असम के DGP जीपी सिंह बने CRPF के DG
नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है । वे वर्तमान में असम के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में कार्यरत हैं ।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री सिंह को वेतन मैट्रिक्स के लेवल-16 में सीआरपीएफ के महानिदेशक के पद पर नियुक्त करने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से 30 नवंबर, 2027 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए की गई है।
सिंह सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक वितुल कुमार (IPS:1993) से कार्यभार संभालेंगे, जो वर्तमान में डीजी-सीआरपीएफ के पद का कार्यवाहक प्रभार संभाल रहे हैं।