New CS Anurag Jain: प्रशासनिक कसावट, सुशासन लाने,निवेश बढ़ाने और यातायात को व्यवस्थित करने की चुनौतियों पर रहेगा फोकस

476

New CS Anurag Jain: प्रशासनिक कसावट, सुशासन लाने,निवेश बढ़ाने और यातायात को व्यवस्थित करने की चुनौतियों पर रहेगा फोकस

भोपाल:मध्यप्रदेश के पैतीसवे मुख्यसचिव अनुराग जैन ने नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में कार्यभार संभाल लिया है। ज्वाइनिंग और अधिकारियों से मेल मुलाकात के बाद अब उनका फोकस प्रदेश में प्रशासनिक कसावट लाने, सुशासन की स्थापना, मध्यप्रदेश को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने, निवेश के अवसर बढ़ाने, सुव्यस्थित यातायात व्यवस्था और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप पहले राजधानी भोपाल को और फिर बाद में सभी बड़े शहरों को झुग्गी मुक्त बनाने की दिशा में काम करने पर रहेगा।

मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव बनने के बाद अब नये सीएस अनुराग जैन ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका पूरा फोकस काम पर रहेगा। भरपूर मेहनत और ईमानदार के साथ काम को अंजाम देने वाले अफसर उनके पसंदीदा रहेंगे और काम को टालने, लेटलतीफी करने और आमजन की बेहतरी के लिए सुशासन लाने में रोड़ा बनने वाले अधिकारियों को उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। कार्यभार संभालने के बाद अब अनुराग जैन के सामने पूरी ब्यूरोक्रेसी को एकसूत्र में पिरोने की रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जनधन योजना सहित कई महत्वपूर्ण कार्यो को अंजाम दे चुके अनुराग जैन मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सचिवालय, स्वास्थ्य विभाग से लेकर वित्त विभाग में काम कर चुके है। प्रदेश की वित्तीय आवश्यकताओं को वे बखूबी समझते है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उन्हें पसंद करते है। मध्यप्रदेश में निवेश के नये अवसर पैदा करने, उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने और केन्द्रीय योजनाओं के जरिए मध्यप्रदेश में भरपूर बजट लाने पर उनका फोकस रहेगा। इंजीनियरिंग करने के बाद प्रदेश के युवाओं को अभी काम के लिए मध्यप्रदेश से बाहर जाना पड़ता है। मुख्य सचिव इस दिशा में भी काम करेंगे कि मध्यप्रदेश को आईटी हब के रुप में विकसित किया जाए। मध्यप्रदेश में प्रचुर मात्रा में जमीन और सस्ता श्रम उपलब्ध है। राज्य सरकार एकल विंडो से उद्योगपतियों को सारी सुविधाएं देने के लिए तत्पर है। यही सब वे निवेशकों को बताकर प्रदेश में निवेश बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे ताकि आर्थिक रुप से भी प्रदेश मजबूत हो और प्रदेश के युवाओं को भी राज्य के भीतर ही रोजगार के पर्याप्त अवसर मिल सके।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल में झुग्गियो के रह रहे गरीब तबके के लोगों को बेहतर आवास और संसाधन मुहैया कर भोपाल को झुग्गीमुक्त बनाना चाहते है। इस दिशा में भी सीएस अनुराग जैन काम करेंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और सागर जैसे महानगरों को पहले चरण में झुग्गीमुक्त करने की कार्ययोजना वे तैयार करेंगे। इसके लिए सर्वे भी होगा और आवास निर्माण भी होगा। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना दो जो जल्द ही लागू होंने वाली है उसकी भी मदद ली जाएगी।

भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन शुरु होना है। राजधानी भोपाल और महानगरों को हाईवे से जोड़ने, सड़कों के चौड़ी करण, बड़े फ्लाईओवर, पुल-पुलियों के निर्माण और यातायात को सुव्यवस्थित करने पर भी उनका फोकस रहेगा। सुशासन लाने और आमजनता को शासकीय योजनाओं का लाभ समय पर और बेहतर मिल सके इस दिशा में भी वे काम करेंगे। सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने की कार्ययोजना पर भी वे काम करेंगे।