New CS Assumed Charge: मुख्य सचिव ने विधिवत कार्यभार सँभाला

New CS Assumed Charge: Chief Secretary duly took charge

483

New CS Assumed Charge: मुख्य सचिव ने विधिवत कार्यभार सँभाला

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

जयपुर: राजस्थान के नए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सोमवार को सुबह सचिवालय जयपुर में विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया।

पदभार संभालने से पहले सुधांश पंत ने सचिवालय पहुंचकर सबसे पहले मुख्य द्वार पर स्थापित श्री गणेश भगवान की प्रतिमा को नमन किया। गणेश वंदना के बाद वे अपना दायित्व संभालने के लिए सीधे अपने कक्ष में दाखिल हुए।

 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर सही तरीके से लागू करवाना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।