New Dengue Patients : शहर में डेंगू के 6 नए मरीज, कोई बच्चा नहीं!
Indore : बारिश का जोर बढ़ते ही डेंगू के नए मरीज सामने आना शुरू हो गए। शुक्रवार को शहर में डेंगू के छह नए मरीज मिले। ये मरीज वैभव नगर, भंवरकुआं, सत्यम विहार, टॉवर चौराहा, मूसाखेड़ी व एजीएम बॉयज होस्टल के हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ दौलत पटेल ने बताया कि इन सभी का घरों पर इलाज चल रहा है। इनमें कोई बच्चा नहीं हैं।
जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले हैं वहां लगातार छिड़काव कर लार्वा नष्ट किया गया। इसके साथ ही सर्वे कर ऐसे स्थानों पर छिड़काव किया जा रहा है। शहर में इस साल जनवरी में 1, फरवरी में 16, मार्च में 2, अप्रैल में 3, मई में 2, जून में चार, जुलाई में 16 और अगस्त में (4 अगस्त तक) डेंगू के 6 मिले{New Dengue Patients}। लोगों से अपील की गई है कि अपने घर परिसर, आसपास पानी जमा न होने दें।
शुक्रवार को इसे लेकर संभागीय स्तर पर एक बैठक हुई। इसमें जॉइंट डायरेक्टर डॉ. शरद गुप्ता द्वारा सभी जिले के अधिकारियों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए ध्यान देने को कहा गया। बैठक में सभी जिलों के अधिकारियों द्वारा इस क्षेत्र में किए जा रहे कामों का स्लाइड द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया।
हाल ही में हुई एक बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने शहर के सभी सरकारी होस्टलों के स्टूडेंट्स का हेल्थ चेकअप करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन हॉस्टल का हर माह अनिवार्य रूप से हेल्थ चेक अप हो, इसके लिए मासिक कैलेण्डर बनाने को भी कहा गया है।
MTH Condition : 450 बिस्तरों के अस्पताल में धागा और कॉटन नहीं!