New Dengue Patients Found : इंदौर में 9 नए इलाकों में डेंगू के मरीज मिले, पीड़ितों की संख्या 400 के पार पहुंची!  

भंवरकुआं के होस्टलों और चाय दुकानों पर भी डेंगू का लार्वा मिला, नगर निगम मुस्तैद नहीं!

248

New Dengue Patients Found : इंदौर में 9 नए इलाकों में डेंगू के मरीज मिले, पीड़ितों की संख्या 400 के पार पहुंची!

Indore : शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। 9 क्षेत्रों में नए मरीज मिले हैं और आंकड़ा 400 के पार निकल गया है। इन मरीजों में 4 साल के मासूम बच्चे से लेकर 48 साल तक के लोग शामिल हैं। मलेरिया विभाग के अनुसार 9 मरीजों की ब्लड रिपोर्ट मिलने के बाद इस साल डेंगू पीड़ितों की संख्या कल तक 405 हो गई।

मलेरिया विभाग के अनुसार सेंट्रल जेल, एबी रोड एक्सिस बैंक के पीछे, जॉय बिल्डर्स कॉलोनी ओल्ड पलासिया, बाबूल नगर पालदा, नालंदा परिसर केसरबाग रोड, सेल टैक्स कॉलोनी गुमास्ता नगर, भंवरकुआं, ट्रैजर विहार कॉलोनी, वात्सल्य नगर में नए डेंगू पीड़ित मिले हैं। मलेरिया विभाग की टीम को भंवरकुआं चौराहा इलाके के बॉयज होस्टल, टॉयर की दुकान, चाय- कॉफी कैफे सहित कंस्ट्रक्शन साइट यानी भवन निर्माण स्थलों पर जांच करने के दौरान जमा पानी में डेंगू बुखार वाले मच्छरों का लार्वा पाया गया। मलेरिया अधिकारी के अनुसार निगम के अधिकारियों ने तत्काल सभी का 500-500 रुपए का ऑनस्पॉट फाइन कर जुर्माना वसूला गया।

रोज करीब एक दर्जन मरीज

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की ही अनुसार प्रतिदिन करीब एक दर्जन मरीज डेंगू पॉजिटिव मिल रहे हैं। यह आंकड़ा तो उन मरीजों का है जिन्होंने सरकारी अस्पतालों में जांच करवाई है। इसके अतिरिक्त भी ऐसे सैकड़ों मरीज है जो प्राइवेट अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। खैर कुछ भी हो डेंगू के मरीजों का इस प्रकार प्रतिदिन आंकड़ा बढ़ता एक खतरनाक स्थिति की ओर इशारा करता है। यह आंकड़ा यह भी बताता है कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग मच्छरों को खत्म करने को लेकर कितने गंभीर हैं।

स्वास्थ्य विभाग लगातार मच्छरों के प्रति अलर्ट भी कर रहा है लेकिन नगर निगम के अधिकारी किसी भी प्रकार का मच्छर रोधी अभियान नहीं चला रहे हैं। जो फागिंग और दवाइयां का छिड़काव बताया भी जाता है वह सिर्फ फोटो खिंचवाने मात्रा के प्रति दिखाया जा रहा है। कॉलोनी मोहल्ले में किसी भी प्रकार का फागिंग नहीं हो रहा है। वैसे भी बारिश का मौसम शुरू होते ही मच्छरों की संख्या में इजाफा होता ही है। इस मौसम में अब तक 405 पेशेंट डेंगू के सामने आ चुके हैं वहीं 24 घंटे के दौरान ही 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें चार बच्चे भी शामिल हैं।

जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू और मलेरिया के मरीज के सैंपलों की लगातार जांच की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग लगातार मच्छरों के लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई कर रहा है। विभाग द्वारा लगातार मच्छर नाशक दवाइयां और कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है। हालांकि बारिश शुरू होने और कई जगह जल जमा होने के बावजूद भी नगर निगम का स्वास्थ्य अमला अभी भी पूर्णतः जागृत नहीं हुआ है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार उनका मच्छर नाशक दवाइयां छिड़कने और फागिंग करने के लिए कोई निश्चित शेड्यूल नहीं है। इस कारण लगातार मच्छरों की संख्या और मच्छर जनित बीमारियां बढ़ रही है। इसका खामियाजा शहर की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

हर महीने सप्लाई हो रही दवाइयां

निगम क्षेत्र में मच्छर नाशक दवाइयां छिड़कने और फोगिंग की जिम्मेदारी नगर निगम की भी है। सूत्र बताते हैं कि नगर निगम के सेंट्रल स्टोर से हर महीने निगम के झोनल कार्यालयों द्वारा मच्छर नाशक दवाइयां ली जा रही है लेकिन इनका छिड़काव कहां किया जा रहा है यह कोई नहीं बता सकता। नगर निगम के झोनल कार्यालय के स्वास्थ्य अमले द्वारा मच्छर नाशक दवाइयां छिड़कने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। कई शिकायतों के बावजूद भी निगम के अधिकारी और कर्मचारी फागिंग नहीं कर रहे।

डेंगू से एक मरीज की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक व्यक्ति की मौत के बाद यह पुष्टि हुई है कि उसकी मौत डेंगू के कारण हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है कि मच्छरों की संख्या को कम करने और लोगों में मच्छरों के प्रति जागरूकता फैलाने की कार्रवाई शुरू की जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लंबे समय से लोगों को मच्छरों से जागरूक रहने की सलाह भी दे रहे हैं।