New DGP for CG: छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया DGP, UPSC को भेजा 3 नामों का पैनल

595

New DGP for CG: छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया DGP, UPSC को भेजा 3 नामों का पैनल

रायपुर:New DGP for CG: छत्तीसगढ़ को नया DGP मिलने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने UPSC को 3 नामों का पैनल भेजा है।

मौजूदा राज्य पुलिस प्रमुख अशोक जुनेजा (IPS: 1989) का विस्तारित कार्यकाल 5 फरवरी, 2025 को समाप्त होने के साथ ही नए छत्तीसगढ़ DGP की नियुक्ति की तैयारी शुरू हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार UPSC को भेजे गए पैनल में शामिल तीन अधिकारियों के नाम अरुण देव गौतम (IPS: 1992), पवन देव (IPS: 1992) और हिमांशु गुप्ता (IPS: 1994) हैं। इन तीनों अधिकारियों को पहले ही DG के रूप में पदोन्नत किया जा चुका है। इन तीन अधिकारियों के अलावा एसआरपी कल्लूरी (IPS: 1994) और प्रदीप गुप्ता (IPS: 1995: ) के नाम भी पैनल में रखे गए थे, लेकिन UPSC को केवल तीन नाम भेजे गए हैं।