New Director Veterinary: MP में डॉक्टर मेहिया पदोन्नत ,बने संचालक पशुपालन 

754

New Director Veterinary: MP में डॉक्टर मेहिया पदोन्नत ,बने संचालक पशुपालन 

 

भोपाल: राज्य शासन में देर रात एक आदेश जारी कर डॉ मेहिया संयुक्त संचालक पशुपालन और डेयरी को संचालक के पद पर पदोन्नति कर दिया है।

IMG 20240901 WA0026

इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि यह पदोन्नति प्रावधिक है और माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रचलित एसएलपी तथा अन्य संबंधित न्यायालय प्रकरणों तथा माननीय उच्च न्यायालय में प्रचलित याचिका में पारित होने वाले आदेशों के अध्यधीन होगी।