New District: MP में एक और नए जिले के गठन की कवायद, सरकार ने कलेक्टर से मांगा प्रतिवेदन!

312

New District: MP में एक और नए जिले के गठन की कवायद, सरकार ने कलेक्टर से मांगा प्रतिवेदन!

भोपाल: मध्य प्रदेश में एक और नए जिले के गठन की कवायद शुरु हो गई है। सरकार ने इसके लिए कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा है।

IMG 20240725 WA0124

प्रदेश के राजस्व विभाग ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया है कि छिंदवाड़ा जिले में जुन्नारदेव विधान सभा को नवीन जिला बनाए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के पत्र के संदर्भ में प्रतिवेदन तत्काल भेजें।

मध्य प्रदेश में फिलहाल 55 जिले है।ऐसा लगता है कि सीएम ने राजनीतिक दृष्टि से लाभ लेने की दृष्टि से यह नया जिला बनाने की पहल की है।