
New DRM’s: भारतीय रेलवे ने विभिन्न जोनों में 32 नए DRM नियुक्त किए,पंकज त्यागी भोपाल के DRM बने
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न जोनों में 32 वरिष्ठ अधिकारियों को मंडल रेलवे प्रबंधक (DRM) के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया। पंकज त्यागी को भोपाल का DRM बनाया गया है।
*अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;*
विनोद कुमार (आईआरएसई), जो वर्तमान में आरएलडीए में प्रतिनियुक्ति पर हैं, को दानापुर/पूर्व मध्य रेलवे का डीआरएम नियुक्त किया गया है। वे जयंत कुमार चौधरी (आईआरएसई) का स्थान लेंगे।
दिव्यकांत चंद्राकर (आईआरएसई), एनएफएजी/मध्य रेलवे को डीआरएम/त्रिवेंद्रम/दक्षिणी रेलवे के पद पर तैनात किया गया है। उन्होंने मनीष थपलियाल (आईआरएसएमई) का स्थान लिया।
संग्रह मौर्य (आईआरएसई), एनएफएचएजी/पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे को डीआरएम/मुरादाबाद/उत्तर रेलवे के पद पर नियुक्त किया गया है। वह राजकुमार सिंह (आईआरएसईई) का स्थान लेंगे।
किरेन्द्र नराह (आईआरएसई), एनएफएचएजी/दक्षिण पूर्व रेलवे को डीआरएम/कटिहार/पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के पद पर नियुक्त किया गया है। वह सुरेन्द्र कुमार (आईआरएसईई) का स्थान लेंगे।
ओम प्रकाश मीणा (आईआरएसई), एनएफएचएजी/पूर्वी रेलवे, को डीआरएम/आईवीअदुरई/दक्षिणी रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वे शरद श्रीवास्तव (आईआरटीएस) का स्थान लेंगे।
बालक राम नेगी (आईआरएसई), एनएफएचएजी/उत्तर रेलवे, को एम.एस. अनबालागन (आईआरएसएस) के स्थान पर डीआरएम/तिरुचिरापल्ली/दक्षिणी रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
रवि कुमार गुप्ता (आईआरएसई), एनएफएचएजी, जो वर्तमान में अध्यक्ष/आरआरबी, चंडीगढ़ के रूप में कार्यरत हैं, को सुमित नरूला (आईआरएसएमई) के स्थान पर डीआरएम/आद्रा/दक्षिण पूर्व रेलवे के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
पंकज त्यागी (आईआरएसई), एनएफएचएजी/रेलवे बोर्ड, को डीआरएम/भोपाल/पश्चिम मध्य रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वे देवाशीष त्रिपाठी (आईआरएसएमई) का स्थान लेंगे।
गगन गोयल (आईआरएसई), एनएफएचएजी/उत्तर पश्चिम रेलवे, को डीआरएम/आगरा/उत्तर मध्य रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। वे तेज प्रकाश अग्रवाल (आईआरएसईई) का स्थान लेंगे।
प्रदीप कुमार मोहंती (आईआरएसई), एनएफएचएजी/ईस्ट कोस्ट रेलवे को स्थानांतरित कर डीआरएम/अलीपुरद्वार/पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए।
अश्विनी श्रीवास्तव (आईआरटीएस), एनएफएचएजी, जो वर्तमान में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में प्रतिनियुक्ति पर हैं, को डीआरएम/समस्तीपुर/पूर्व मध्य रेलवे के पद पर विनय श्रीवास्तव (आईआरएसएमई) के स्थान पर नियुक्त किया जाना चाहिए।
वेद प्रकाश (आईआरटीएस), एनएफएचएजी/रेलवे बोर्ड, को डीआरएम/अहमदाबाद/पश्चिम रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। वे सुधीर कुमार शर्मा (आईआरएसएस) का स्थान लेंगे।
मधुकर रोत (आईआरटीएस), एनएफएचएजी/उत्तर पश्चिम रेलवे, को डीआरएम/पालघाट/दक्षिणी रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। वे अरुण कुमार चतुर्वेदी (आईआरएसई) का स्थान लेंगे।
आलोक त्रिपाठी (आईआरटीएस), एसएजी/रेलवे बोर्ड, को डीआरएम/खुर्दा रोड/ईस्ट कोस्ट रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। वे एचएस बाजवा (आईआरटीएस) का स्थान लेंगे।
आर गोपालकृष्णन (आईआरटीएस), एसएजी/दक्षिण मध्य रेलवे, को डीआरएम/सिकंदराबाद/दक्षिण मध्य रेलवे के पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए। वे भरतेश कुमार जैन (आईआरएसई) का स्थान लेंगे।
करुणा निधि सिंह (आईआरटीएस), एसएजी/पश्चिम रेलवे, को डीआरएम/रांची/दक्षिण पूर्व रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। वे जसमीत सिंह बिंद्रा (आईआरटीएस) का स्थान लेंगे।
विशाल कपूर (आईआरएसएमई), एनएफएचएजी/मध्य रेलवे, को स्थानांतरित कर डीआरएम/हावड़ा/पूर्वी रेलवे के पद पर नियुक्त किया जाए। वे संजीव कुमार (आईआरएसई) का स्थान लेंगे।
रवि जैन (आईआरएसएमई), एनएफएचएजी/रेलवे बोर्ड, को डीआरएम/जयपुर/उत्तर पश्चिम रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया जाए। वे विकास पुरवार (आईआरएसएमई) का स्थान लेंगे।
ललित मोहन पांडे (आईआरएसएमई), एनएफएचएजी/आरसीएफ को के.आर. चौधरी (आईआरएसई) के स्थान पर डीआरएम/खड़गपुर/दक्षिण पूर्व रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
जयंत कुमार (आईआरएसएमई), एनएफएचएजी/रेलवे बोर्ड को डीआरएम/आसनसोल/पूर्वी रेलवे के पद पर नियुक्त किया गया है।
अनिरुद्ध कुमार (आईआरएसएमई), एनएफएचएजी, जो वर्तमान में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अंतर्गत भंडारण विकास एवं नियामक प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति पर हैं, को झांसी/उत्तर मध्य रेलवे का मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) नियुक्त किया गया है। वे दीपक कुमार सिन्हा (आईआरएसएसई) का स्थान लेंगे।
अमित सरन (आईआरएसएमई), एनएफएचएजी/उत्तर रेलवे, को डीआरएम/सोनपुर/पूर्व मध्य रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। वे विवेक भूषण सूद (आईआरएसई) का स्थान लेंगे।
अनिल सिद्धार्थ (आईआरएसईई), एनएफएचएजी/आईसीएफ, को डीआरएम/रंगिया/पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। वे नीरज गुप्ता (आईआरएसएसई) का स्थान लेंगे।
मोहित सोनकिया (आईआरएसईई), एनएफएचएजी/आरडब्ल्यूएफ, को डीआरएम/विजयवाड़ा/दक्षिण मध्य रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वह नरेंद्र आनंदराव पाटिल (आईआरटीएस) का स्थान लेंगे।
पुनीत अग्रवाल (आईआरएसईई), एनएफएचएजी, जो वर्तमान में एनएचएसआरसीएल में प्रतिनियुक्ति पर हैं, को डीआरएम/भुसावल/मध्य रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया गया है
। वे सुश्री इति पांडे (आईआरटीएस) का स्थान लेंगे।
संजीव कुमार (आईआरएसएसई), एनएफएचएजी/रेलवे बोर्ड, को डीआरएम/फिरोजपुर/उत्तर रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वह संजय साहू (आईआरएसई) का स्थान लेंगे।
शैलेन्द्र सिंह (आईआरएसएसई), एनएफएचएजी/दक्षिण मध्य रेलवे, का तबादला कर उन्हें डीआरएम/चेन्नई/दक्षिण रेलवे के पद पर नियुक्त किया गया है। वे ईर्या भुक्या विश्वरियथ (आईआरएसई) का स्थान लेंगे।
गौरव गोविल (आईआरएसएसई), एनएफएचएजी/आईआरआईएसईटी, को डीआरएम/बीकानेर/उत्तर पश्चिम रेलवे के पद पर नियुक्त किया गया है। वे आशीष कुमार (आईआरटीएस) का स्थान लेंगे।
दिनेश वर्मा (आईआरएसएसई), एनएफएचएजी/आरडीएसओ को रवीश कुमार (आईआरएसएमई) के स्थान पर डीआरएम/भावनगर/पश्चिम रेलवे के पद पर नियुक्त किया गया है।
गिरिराज कुमार मीणा (आईआरएएस), एनएफएचएजी/उत्तर पश्चिम रेलवे को अश्विनी कुमार (आईआरएसई) के स्थान पर डीआरएम/राजकोट/पश्चिम रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
आशीष जैन (आईआरएसएस), एनएफएचएजी/एमसीएफ को डीआरएम/वाराणसी/पूर्वोत्तर रेलवे के पद पर नियुक्त किया गया है। वह विनीत कुमार श्रीवास्तव (आईआरएसई) के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं।
संतोष कुमार वर्मा (आईआरएसएस), एनएफएचएजी, जो वर्तमान में उपभोक्ता मामले विभाग में प्रतिनियुक्ति पर हैं, को लोकेश विश्नोई (आईआरएसएसई) के स्थान पर डीआरएम/हैदराबाद/दक्षिण मध्य रेलवे के पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए।





