New Effort in BJP : भाजपा जिला अध्यक्षों की नकेल कसने की कवायद, सरकारी बैठकों और ट्रांसफर पोस्टिंग से दूर रहें!

1010

New Effort in BJP : भाजपा जिला अध्यक्षों की नकेल कसने की कवायद, सरकारी बैठकों और ट्रांसफर पोस्टिंग से दूर रहें!

मंत्रियों के कामकाज की होगी मॉनिटरिंग होगी, सीएम हाउस की बैठक से मिले कई नए संकेत!

Bhopal : भाजपा में नए अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के आने के बाद तेजी से बदलाव नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी रणनीति और काम करने के तरीकों का तो इशारों में कई बार खुलासा कर दिया। अब पार्टी संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई जिला अध्यक्ष के पद पर और कसावट की जा रही है। कार्यकर्ताओं का सम्मान बना रहे और जिला अध्यक्ष सत्ता और संगठन के बीच की मजबूत कड़ी बने, इसके लिए बाकायदा पार्टी की ओर से ‘डू एंड डोंट्स’ तय कर दिए गए हैं।

हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने भी सीएम हाउस की बैठक में प्रभारी मंत्रियों को कामकाज संबंधी समझाइश दी। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के कामकाज की मॉनिटरिंग होगी। जिलों में होने वाले उनके दौरे रिजल्ट ओरिएंटेड रहें इस बात का ध्यान रखा जाए। साथ ही मैदानी कार्यकर्ताओं से संवाद व समन्वय बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। जिला अध्यक्षों को भी सरकारी बैठकों और ट्रांसफर-पोस्टिंग मामलों से दूर रहने को कहा गया है। पार्टी में आए संक्रमण की रोकथाम के लिए नए अध्यक्ष ने पहले ही संकेत दे दिए थे।

WhatsApp Image 2025 08 07 at 17.49.48

मध्य प्रदेश भाजपा में संगठन की धारा बदलने के बाद अब पार्टी संगठन में कसावट लाने पर जोर है। सबसे ज्यादा चिंता पार्टी में इस बात को लेकर है कि भाजपा में सत्ता और दलबदल के साथ जो संक्रमण आया, उसकी संभाल कैसे हो। जिस कार्यकर्ता के दम पर बूथ जीत लेने का दम भाजपा दिखाती है,उस कार्यकर्ता की खोई ताकत कैसे लौटाई जाए।

इस बात का भी ध्यान रखें कि कार्यकर्ताओं की शिकायत दूर हों और उन्हें समुचित सम्मान मिले। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी मौजूद थे। इस अवसर पर शिव प्रकाश ने जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे ट्रांसफर-पोस्टिंग जैसे मामलों से स्वयं को दूर रखें। अपने करीबियों के कामकाज को लेकर मंत्रियों के चक्कर नहीं लगाएं। सरकारी बैठकों में जिला अध्यक्षों का होना जरूरी नहीं है। इसके लिए वे प्रभारी मंत्री से समन्वय बनाकर रखें। बैठक में आपसी तालमेल बढ़ाने, कार्यकर्ताओं को सम्मान और साथ लेकर काम करने को कहा गया है।

पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए बुलाई इस बैठक में मौजूद सभी जिला अध्यक्षों को शिव प्रकाश ने संगठन के कामकाज समझाए। जिला अध्यक्षों के साथ प्रभारी मंत्रियों को पहली बार बैठक में बुलाया गया। शिव प्रकाश बोले-प्रभार के जिलों में मंत्रियों का दौरा कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्षों की सहमति से बनाएं। जिला अध्यक्ष ही उनके दौरे कार्यक्रम फाइनल करेंगे। उन्होंने कहा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मैदानी कार्यकर्ताओं का जिले के प्रभारी मंत्री से बेहतर संवाद और समन्वय बना रहे।

कार्यकर्ता की ताकत लौटाने की कवायद

पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की ओर से ये बता दिया गया कि जिला अध्यक्षों की वर्किंग में कहां क्या बदलाव जरूरी है। शिव प्रकाश ने जिला अध्यक्षों से कहा है कि अगर कोई कार्यकर्ता यह कहता है कि जो जिला अध्यक्ष के साथ सांसद या विधायक के करीब है,उसका काम हो जाता है, लेकिन हमारा नहीं होता। ये संगठन के लिए चिंता की बात है। जिला अध्यक्षों को हिदायत दे दी गई है कि ट्रांसफर की फाइल लेकर मंत्रियों के दरवाजे अब न पहुंचे।