New Flights from Indore : सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए विमान सेवा

इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू की ये तीनों फ्लाइट

526

Indore : इंदौर से जोधपुर, प्रयागराज और सूरत जाना आसान हो सकेगा। 31 अक्टूबर से इन तीनों शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो गई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल प्रोग्राम में उड़ानों का शुभारंभ किया। इंडिगो एयरलाइंस ये तीनों फ्लाइट शुरू कर रहा है। इन शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होने से इंदौर और तीनों शहरों को फायदा होगा और ये इंदौर से सीधे जुड़ सकेंगे।

आज नई फ्लाइट का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी ने की। इस अवसर पर देवी अहिल्या बाई होलकर विमानतल पर इंडिगो एयरलाइंस द्वारा आयोजित समारोह में विशेष अतिथि के रूप में गोविन्द मालू भी शामिल रहे।
एयरपोर्ट प्रबंधन कई दिनों से इसकी तैयारी में जुट गया था। इसका शेड्यूल भी तैयार किया गया है और बुकिंग भी पहले से शुरू हो गई। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि इन तीनों स्थानों के लिए फ्लाइट शुरू होने पर शहर के यात्रियों को फायदा होगा। मंत्री सिलावट ने इंदौर से दुबई की उड़ान संख्या बढ़ाने का अनुरोध भी सिंधिया से किया है।
फ्लाइट का समय
इंदौर-प्रयागराज (Indore-Prayagraj) जाने वाली फ्लाइट दोपहर 12:10 बजे प्रयागराज से चलेगी और दोपहर 2:15 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी और 4:35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इंदौर से जोधपुर (Indore to Jodhpur) जाने वाली फ्लाइट दोपहर 3:05 बजे इंदौर से रवाना होकर शाम 4:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर (Jodhpur) से शाम 5 बजे रवाना होगी और शाम 6:40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से सूरत (Indore to Surat) की फ्लाइट शाम 7 बजे इंदौर से रवाना होगी और 8:25 बजे सूरत पहुंचेगी। यही फ्लाइट रात 8:55 बजे सूरत से रवाना होकर रात 10 बजे इंदौर पहुंचेगी।