New Delhi : सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन महंगा करके महंगाई का नया झटका दिया है। अब नया कनेक्शन 750 रुपए महंगा मिलेगा। नए कनेक्शन के साथ यदि आपको दूसरा सिलेंडर भी चाहिए तो 1500 रुपए और देना होंगे। ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ का फायदा लेने वाले भी इसके दायरे में आएंगे। डबल सिलेंडर के लिए उन्हें बढ़ी सिक्योरिटी मनी देनी होगी।
ऑयल कंपनियों ने नए कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 750 रुपए बढ़ा दिया। इसके लिए 1450 की बजाय अब 2200 रुपए जमा कराना होंगे। दो सिलेंडर चाहिए तो पहले से 1500 रुपए ज्यादा यानी 4400 रुपए देना पड़ेगा। इसके अलावा गैस रेगुलेटर के लिए 150 की जगह 250 रुपए लगेंगे। भरे सिलेंडर के साथ नया कनेक्शन 3690 रुपए में आएगा।
New Gas Connection Expensive : LPG के नए कनेक्शन पर 750 बढे, उज्ज्वला योजना भी दायरे में
दो सिलेंडर के लिए अब 4400 रुपए देने होंगे, गैस रेगुलेटर भी महंगा