

New Guideline Implemented : आज से इंदौर में नई कलेक्टर गाइड लाइन लागू, 122 गांवों में रजिस्ट्री 70% तक महंगी हुई!
Indore : इंदौर में कलेक्टर गाइडलाइन पर दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद उसे मंजूरी के लिए मूल्याकंन समिति ने प्रदेश सरकार को भेजा था। वहां से इसे लागू करने की मंजूरी मिल गई। लोकेशन के मुताबिक, गाइडलाइन बदली गई है। नए वित्त वर्ष 1 अप्रैल से लागू भी कर दिया गया। ज्यादा तेजी उज्जैन रोड़ पर देखने को मिली है। खंडवा रोड, मांगलिया, उज्जैन रोड की 3200 लोकेशनों के ज्यादातर इलाके शहरी सीमा से सटे है, जहां इजाफा हुआ।
इंदौर में 3200 लोकेशनों पर गाइडलाइन बढ़ाई गई, जबकि 240 नई काॅलोनियों को गाइडलाइन के दायरे में लिया गया। इस बदलाव से प्राॅपर्टी के कीमतों में भी वृद्धि होगी। इंदौर में सालभर में हुए सौदों के आधार पर गाइडलाइन में इजाफा किया गया है। इंदौर में शहरों में कम, लेकिन गांवों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई।
Also Read: Vishakhapatnam Flight Start : विशाखापटनम के लिए इंदौर से सीधी फ्लाइट, रायपुर में 20 मिनिट रुकेगी!
खंडवा और उज्जैन रोड पर तेजी
खंडवा रोड़ और उज्जैन रोड़ पर ज्यादा तेजी देखने को मिली। खंडवा रोड, मांगलिया, उज्जैन रोड सहित 3200 लोकेशनों के ज्यादातर इलाके शहरी सीमा से सटे हैं। इनमें बायपास, सुपर काॅरिडोर, नैनोद जैसे क्षेत्र शामिल हैं। पोर्टल के हिसाब से इंदौर में 1112 लोकेशनों को मिलाकर 407 नई लोकेशन बनाई गई है। इसमें भी ग्रामीण क्षेत्रों की लोकेशन ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा तेजी उज्जैन रोड के आसपास देखी जा रही है। इस इलाके में छह लेन इंदौर-उज्जैन रोड बनना शुरू हो चुका है।
इसके अलावा नए पश्चिमी रिंग रोड का प्रभाव भी गाइडलाइन पर नजर आ रहा है। इंदौर विकास प्राधिकरण ने जो अहिल्या पथ की योजना लांच की है। उसकी वजह से भी गाइडलाइन में वृद्धि हुई है। इंदौर में कुछ लोकेशनों पर 30 से लेकर 40% तक गाइड लाइन बढ़ाई गई है।
कहां कितनी लोकेशन पर बदलाव
– इंदौर क्षेत्र क्रमांक एक में 531
– इंदौर क्षेत्र क्रमांक दो में 596
– इंदौर तीन में 658
– इंदौर चार में 425
– महू में 429
– सांवेर में 348
– देपालपुर में 329