New Guidelines for Hospitals : अस्पताल अब मृत मरीज का शव देने से मना नहीं कर सकेंगे! 

निजी अस्पतालों को लेकर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की! 

815

New Guidelines for Hospitals : अस्पताल अब मृत मरीज का शव देने से मना नहीं कर सकेंगे! 

 

Bhopal : निजी अस्पताल में किसी मरीज की मृत्यु होने के बाद परिवार की आवश्यकता के अनुसार अस्पताल को मृत देह के परिवहन के लिए उचित व्यवस्था करना होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार इसके लिए स्थानीय नगरीय निकाय से समन्वय स्थापित कर शव परिवहन की निशुल्क व्यवस्था करना होगा।

प्रदेश के निजी अस्पताल संचालक अब इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर बकाया बिल के लिए मरीज का शव देने से मना नहीं कर सकेंगे। ऐसा करने पर स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ‘डेड बॉडी मैनेजमेंट गाइडलाइन’ जारी की है। यह व्यवस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सिफारिश पर बनी है।

IMG 20240303 WA0031

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार निजी अस्पताल में मृत्यु होने के बाद परिवार की आवश्यकता अनुसार मृतक के परिवहन के लिए उचित व्यवस्था करना होगा। इसके लिए स्थानीय नगरीय निकाय से समन्वय स्थापित कर शव परिवहन की निशुल्क व्यवस्था करना होगा। चिकित्सकीय देयक के भुगतान के अभाव में मृतक के शव को बंधक नहीं बना सकेंगे।

विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के संबंध में निजी नर्सिंग होम संचालकों को अवगत करवा दिया गया है। निजी अस्पताल में मृत्यु होने के पश्चात परिवार की आवश्यकता अनुसार मृतक के परिवहन के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए स्थानीय नगरीय निकाय से समन्वय स्थापित कर शव परिवहन की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। चिकित्सकीय देयक के भुगतान के अभाव में मृतक के शव को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर विभाग द्वारा संबंधित निजी अस्पताल के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।