New Hotel Groups in Indore : NRI कांफ्रेंस के बाद इंदौर में दो बड़े होटल ग्रुप की तैयारी!

PM ने जिस तरह इंदौर के खान-पान की तारीफ की, उससे संभावना बढ़ी!

737

New Hotel Groups in Indore : NRI कांफ्रेंस के बाद इंदौर में दो बड़े होटल ग्रुप की तैयारी!

Indore : होटल इंडस्ट्री के नजरिए से इंदौर में अब जल्द ही बूम आने के आसार हैं। कहा जा रहा है कि ‘ताज’ और ‘हयात’ जैसे बड़े होटल ग्रुप इंदौर आने की तैयारी कर रहे हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से इंदौर को जिस तरह की पहचान मिली, होटल इंडस्ट्री यहां भविष्य की संभावनाओं को खोज रहा है।

इंदौर में सभी स्तर के मिलकर करीब 300 होटल, रेस्टोरेंट व मैरिज गार्डन हैं। इनका टर्नओवर अनुमानतः 600 करोड़ के करीब है। स्टार होटलों के मामले में भी इंदौर मध्यप्रदेश के दूसरे शहरों से बहुत आगे है। यहां मैरियट, सयाजी, रेडिसन, एसेंशिया, द पार्क, शेरेटन और वॉव होटल जैसी स्टार होटलों में करीब एक हजार कमरे हैं। अन्य 300 होटलों में 7500 हजार कमरे हैं।

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमपीसीजी) के अध्यक्ष हेेमेंद्र सिंह जादौन के मुताबिक, इंदौर की हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की देशभर में तारीफ होती है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर के खान-पान की जिस तरह तारीफ की, उसके बाद दुनियाभर के लोग इंदौर आने को लालायित हैं। यही कारण है कि बड़े होटल ग्रुप भी इंदौर आने की तैयारी कर रहे हैं।

शहर की होटल इंडस्ट्री के सामने फ़िलहाल सबसे बड़ी दिक्कत रात 8 बजे बाजार बंद होने की बात को लेकर है। इंदौर होटल एसोसिएशन ने कुछ महीने पहले कलेक्टर को इस मुद्दे पर ज्ञापन भी दिया था। इसमें मांग की गई कि यदि होटल व फूड इंडस्ट्री भी रात 8 बजे बंद हो जाएगी, तो इससे बहुत नुकसान होगा।

होटल व फूड इंडस्ट्री का 60 से 70 प्रतिशत कारोबार रात के भोजन से ही होता है। ऐसे में यदि रात 8 बजे ही छोटे-बड़े होटल व फूड आउटलेट्स बंद हो जाएंगे तो मुश्किल होगी। शहर में 1 हजार से अधिक छोटे-बड़े फूड आउटलेट हैं। प्रति आउटलेट औसतन दिन-रात के भोजन के आधार पर नुकसान हो रहा है। जबकि, देश की जीडीपी में हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में साढ़े 9 प्रतिशत का योगदान है। यदि एक रेस्टोरेंट बंद होता है तो कई लोग बेरोजगार होते हैं।